ब्लाक प्रमुख चुनाव कार्यक्रम घोषित, 8 से 10 जुलाई के बीच पूरी होगी प्रक्रिया | Block Pramukh Chunav in UP

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य में ब्लाक प्रमुख के 826 पदों के लिए चुनाव 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच होगा। जारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए आठ जुलाई को नामांकन किया जाएगा। उसी दिन नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। नाम वापसी नौ जुलाई को होगी। 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक वोटिंग और फिर उसी दिन तीन बजे से परिणाम आने तक मतगणना होगी।

UP Panchayat Election 2021: Block Pramukh Chunav schedule announced process  will be completed between July 8 and 10 in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में दो मई, 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद पंचायतों के गठन का काम पहले किया गया। उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। तीन जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। अब ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के 826 पद हैं। राज्य में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सदस्य के 75,255 पद हैं। जो बीडीसी सदस्य चुना जाएगा वही ब्लाक प्रमुख के लिए प्रत्याशी हो सकता है। ब्लाक प्रमुख चुनने के लिए मतदान भी बीडीसी सदस्य ही करते हैं।

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तारीखों काऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि 10 जुलाई को 11 बजे से तीन बजे तक ब्लाक प्रमुख के चुनाव होंगे। गोंडा जिले के क्षेत्र पंचायत मुजेहना को छोड़कर सभी अन्य जगह चुनाव कराए जाएंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चुनाव संपन्न कराया जाएगा। खास बात यह है कि 10 जुलाई को ही तीन बजे के बाद मतगणना भी की जाएगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *