कांग्रेस ने शुरू की कोरोना मरीजों के लिए ‘हेलो डॉक्टर’ हेल्पलाइन | BREAKING NEWS

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कोरोना मरीजों के लिए चिकित्सा परामर्श हेल्पलाइन ‘हेलो डॉक्टर’ शुरू की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यह पहल ऐसे समय की है जब देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। राहुल ने हेल्पलाइन नंबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘हमने हेलो डॉक्टर चिकित्सा परामर्श हेल्पलाइन शुरू की है। कृपया चिकित्सा परामर्श के लिए +919983836838 पर काल करें।’

Rahul launches helpline for Covid patients

डॉक्‍टरों से की यह अपील

राहुल ने एक लिंक साझा कर डॉक्टरों और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों से उस पर पंजीकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि हमें आपकी जरूरत है। इस लिंक पर पंजीकरण कराने वाले डॉक्टरों को दो विकल्प दिए गए हैं, पहला कोरोना परामर्श और दूसरा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श। राहुल ने कहा, ‘भारत को एक साथ खड़े होने और अपने लोगों की मदद करने की जरूरत है।’

आम राय की जरूरत : सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि कोरोना महामारी से निपटने की राष्ट्रीय नीति पर वह राजनीतिक आम सहमति विकसित करे। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब केंद्र और राज्य सरकारें जागें और अपने दायित्वों को पूरा करें। सोनिया ने कहा कि सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाई जानी चाहिए, साथ ही वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के लिए लाइसेंसिंग अनिवार्य हो।

केंद्र से की यह अपील

यही नहीं सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वर्तमान संकट के दौर से निपटने में मदद के लिए हर गरीब के खाते में छह हजार रुपये जमा कराए जाएं। सोनिया ने टेस्टिंग बढ़ाने और आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग भी की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी पार्टी केंद्र सरकार के साथ है, साथ ही उन्होंने इस कठिन समय में सभी भारतीयों से एकजुट होने की अपील भी की। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *