Covid-19 की भयावह स्थिति पर सेना की प्रयासों की राजनाथ सिंह ने की समीक्षा | LATEST NEWS

देश में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्तमान सीओवीआईडी -19 स्थिति के खिलाफ लड़ाई में नागरिक प्रशासन का समर्थन करने के लिए रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के प्रयासों की समीक्षा की। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय द्वारा साझा की गई। बता दें कि देश के तमाम हिस्सों में सेना के कैंटोनमेंट बोर्ड ने नागरिक प्रशासन के साथ राज्यों को कोरोना संक्रमण के कहर से उबारने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। कैंटोनमेंट बोर्ड अपने चिकित्सा संसाधनों से सैन्यकर्मियों के साथ-साथ जरूरतमंद आम नागरिकों को भी मेडिकल सहायता मुहैया करा रहे हैं। वहीं, इस लड़ाई में भारतीय नौसेना भी आगे बढ़कर काम कर रही है। ऑपरेशन ‘समुंद्र सेतु II’ के तहत, 7 भारतीय नौसैनिक जहाजों (कोलकाता, कोच्चि, तलवार, तबर, त्रिकंद, जलाशवा और ऐरावत) को विभिन्न देशों के लिक्विड ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनरों और संबंधित चिकित्सा उपकरणों के लदान के लिए तैनात किया गया है।

Rajnath Singh reviews defence ministry's efforts to deal with COVID 19  crisis | India News – India TV

भारतीय नौसेना के मुताबिक, ‘आईएनएस तलवार को बहरीन के मनामा पोर्ट भेजा गया। आईएनएस कोलकाता को दोहा, कतर की ओर रवाना किया गया। बहरीन से आईएनएस तलवार 40 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर मुंबई के लिए रवाना हो चुका है। वहीं, आईएनएस कोलकाता पहले दोहा से चिकित्सा सामग्री उठाएगा और उसके बाद कुवैत से लिक्विड ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भारत की तरफ रवाना होगा। इसके अलावा आईएनएस ऐरावत को भी डायवर्ट किया गया है।’

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *