
लखनऊ | 565/15 पूरन नगर मस्जिद वाली गली में 17 अप्रैल का रात लगभग 1:30 बजे चोरी हो गई जिसमें लगभग 12 लाख के गहने एवं एक लाख पांच हजार नकद चोरी हो गया। मामले की F.I.R. दर्ज कराने दूसरे ही दिन 18 अप्रैल को कृष्णा नगर कोतवाली गए लेकिन F.I.R. दर्ज नही की गई। कई प्रयासों के बाद 25 अप्रैल को F.I.R. दर्ज हुई जिसकी संख्या 0192 है। इस घटना के बाद 14 मई को मोहल्ले में दोबारा 5 घरों में चोरी हुई जिसमें चोर ने एक व्यक्ति को हाथ पर चाकू भी मारा और उसी घर से दोबारा एक जोड़ी जूते चोरी हुए। इसके बाद भी मोहल्ले में वो चोर देखा गया। स्वयं की सुरक्षा के लिए मोहल्ले के लोग रात को अपने घरों में पहरा भी दे रहे है।