लखनऊ. इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है जहां एससी-एसटी कोर्ट के बाहर फायरिंग की घटना हुई है. वकील की ड्रेस में आये बदमाशों (शूटर्स) ने युवक को गोली मारी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मुख्तार अंसारी का करीबी संजीव जीवा बताया जा रहा है.

कोर्ट में हुई गोलीबारी की इस घटना से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी की घटना में एक बच्ची को भी गोली लगी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का अभियुक्त था जो कि मुख्तार अंसारी का करीबी भी बताया जा रहा है. दिनदहाड़े कोर्ट कैंपस में हुई शूटआउट की इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच के लिये पहुंची.पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए थे, इनमें से 17 मामलों में संजीव बरी हो चुका था, जबकि उसकी गैंग में 35 से ज्यादा सदस्य हैं. संजीव पर जेल से भी गैंग ऑपरेट करने के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में उसकी संपत्ति भी प्रशासन द्वारा कुर्क की गई थी.