CM योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर के बाद कार्रवाई, अलीगढ़ शराब मामले में पांच निलंबित | UP Latest News Update

अलीगढ़ में देशी शराब के ठेके से शराब सेवन करने वाले 13 लोगों की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। प्रदेश के गृह तथा आबकारी विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने सरकारी आवास पर तलब कर मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ में देशी शराब के सेवन से 13 लोगों की मौत में बेहद सख्त लहजे में एक्शन का निर्देश दिया था।

इस मामले में अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने पहले भी अलीगढ़ में देशी शराब के ठेकेदार के खिलाफ भी मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद तीन शराब के ठेकेदारों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।

Hooch tragedy: UP govt constitutes five-member SIT to probe consumption of  illicit liquor - Oneindia News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस सख्त निर्देश पर अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 राजेश कुमार यादव तथा प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

अलीगढ़ में देशी शराब में 13 लोगों की मौत के मामले में तीन के निलंबन के बाद दो और को निलंबित किया गया। अब कुल पांच का निलंबन हो गया है। बाद में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-चार तथा आबकारी सिपाही रामराज राना को भी निलंबित किया गया है। इनके खिलाफ भी कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *