आगे के मैचों में क्या गेंदबाजी करते दिखेंगे हार्दिक पंड्या? जहीर खान ने दी अहम जानकारी | IPL 2021

मुंबई इंडियंस (MI) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जहीर खान ने सोमवार को कहा कि टीम को भरोसा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के इस संस्करण में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करेंगे। हार्दिक ने पिछले सत्र में गेंदबाजी नहीं की थी और हाल ही में भारत के लिए उन्होंने काफी कम गेंदबाजी की है। शुक्रवार को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ सीज़न के पहले मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। 

जहीर ने कहा कि हार्दिक की ऑलराउंडर के तौर पर क्या अहमियत, यह सभी जानते हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते पिछले मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में गेंदबाजी की और आखिरी वनडे मैच में उन्होंने लगभग नौ ओवर फेंके। इस वजह से फीजियो से सलाह के बाद हमने यह फैसला लिया। जहीर ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।

IPL 2021: Hardik Pandya of great value as a package, will be seen bowling  very soon - Zaheer Khan - Sports News

जहीर ने कहा कि कंधे थोड़ा चिंता का विषय है, लेकिन यह ज्यादा चिंताजनक नहीं लग रहा है और आप बहुत जल्द उन्हें गेंदबाजी करते देखेंगे। कब से वह गेंदबाजी करेंगे इसका फैसला फिजियो करेंगे, लेकिन जहां तक टूर्नामेंट की बात है हमें पूरा विश्वास है कि वह गेंदबाजी करेंगे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने बताया कि क्विंटन डी कॉक और एडम मिल्न केकेआर के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होंगे। उऩ्होंने कहा कि क्विंटन क्वारंटाइन से बाहर आ गए हैं। उन्होंने टीम के साथ कल अभ्यास सत्र में हिस्सा। वह कल के मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

क्या डी कॉक और मिल्न को क्रिस लिन और मार्को जेनसेन की जगह टीम में शामिल किया जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए जहीर ने कहा कि हमें कल तक इंतजार करना होगा। मैच से पहले हम उसपर फैसला लेंगे। वे मार्को के प्रदर्शन बहुत उत्साहित हैं। टीम बहुत अच्छी दिखाई दे रही है। बता दें कि पहले मैच में मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *