जुलाई 2021: जब कभी भी आप नायका पर आते हैं, तो कुछ मौके ऐसे होते ही हैं, जिन्हें आप किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहते। एक बार फिर नायका आपके लिए लेकर आया है ब्यूटी को रिफ्रेश करने का मौका, नायका हॉट पिंक सेल के जरिए। भारत के अग्रणी ब्यूटी, फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड की हॉट पिंक सेल का यह तीसरा साल है। ब्यूटी को लेकर जुनून रखने वाले ग्राहकों को इस सेल का इंतजार रहता है। यहां ग्राहकों को 100 प्रतिशत प्रमाणिक उत्पाद किफायती दामों पर मिलते हैं।

सेल 2021 के तहत ग्राहकों को ब्यूटी प्रोडक्ट्स की एक्सक्लूसिव डील्स मिलेंगी, जिनमें कई ब्रांड्स के साथ अनेक कैटेगरी भी शामिल होंगी। आपके लिए पेश है, नायका की हॉट पिंक सेल की छोटी सी झलक, जहां आपके लिए समर्पित स्टोर्स के जरिए ब्यूटी स्टेपल्स, कल्ट फैवरेट और फ्लैश बिक्री से जुड़े खास सौदे। खरीदारी के साथ फ्री गिफ्ट्स। यदि आप बिना किसी उपहार के बाहर चले जाएं तो क्या वह कोई खरीदारी हुई? इसलिए अपने खरीदे हुए उत्पादों को अच्छे से गुलाबी बैग में रखिए ताकि आपको मुफ्त उपहारों की याद न आए। और वह लोग जो 5 हजार से ज्यादा खर्च करने वाले हैं, उनके लिए लिमिटेड एडिशन जाह्नवी कपूर पाउच उपलब्ध है (केवल स्टॉक रहने तक)।
क्यूरेटेड स्टोर्स और लाइव शॉपिंग। सोचिए। टॉप पिक्स 599 रुपए के अंदर, लक्स 1299 रुपए के अंदर या कैटेगरी पर फ्लेट 50 फीसदी छूट। यह स्टोर्स आपको मदद करेंगे एक अच्छी डील पाने में। एक ही स्थान पर सारी चीजें। अपने पसंदीदा ब्यूटी इन्फ्ल्एंसर द्वारा क्यूरेट किए गए स्टोर्स भी देखें ताकि आप उनके द्वारा चुनी जा रही टॉप पिक्स को देख सकें।लक्स ऑफर। क्या आप लक्झरियस लिपिस्टिक के शेड्स के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जो आपकी पसंदीदा दीवा के पास ही उपलब्ध है, जो वह इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट करती हैं? मगर आपको यह विश्वास नहीं है कि आप पर यह कैसा लगेगा या आपके पैसे खर्च करने का फायदा आपको मिलेगा या नहीं? खैर, यह वो बात है जो अधिकांश ग्राहक सोचते हैं। लक्स ब्रांड पर मौजूद सभी तरह के ऑफर देखिए। उन्हें खरीदने से पहले ट्राय करके देखिए और फिर खरीदिए। और चूंकि आप इसे नायका से खरीद रहे हैं तो सुनिश्चित रहिए कि उत्पाद प्रमाणिक ही होगा।

पहली बार डिस्काउंट! जी हां। आपने सही सुना है। यह हॉट पिंक सेल है। आपको ऐसे ब्रांड्स पर ऐसा डिस्काउंट मिलेगा, जो आज से पहले आपको नहीं मिला होगा। हम सबकुछ बताकर आपका मजा किरकिरा नहीं करना चाहते हैं मगर फिर भी यहां कुछ लक्स ब्रांड हमने यहां कवर किए हैं। काइट्स एंड कॉम्बोस। सेल के दौरान इससे बेहतर क्या हो सकता है आपके समय को बचाने के लिए जब आप ब्यूटी स्टेपल्स की खोज में हो? और नायका की बेहतरीन रेंज में आपको कई कैटेगरी में अनेक ब्रांड्स मिलेंगे, जहां आप निश्चिंत होकर अपने लिए जो खोज रहे हैं, वह प्राप्त कर सकते हैं। रिटेल एक्सक्लूसिव। यदि आपको आपके शहर में नजदीक ही नायका स्टोर मिल जाता है तो मास्क लगाइए और निकल जाइए शॉपिंग के लिए। नायका ऐप या लिंक के जरिए आप नजदीक के नायका रिटेल स्टोर के बारे में पता कर सकते हैं। यह है लिंक- https://www.nykaa.com/stores-n-events-desktop अभी भी राजी नहीं हैं? क्या आप पहली बार नायका से खरीदारी कर रहे हैं, तो आप सेल के दौरान 1 हजार रुपए से ज्यादा की खरीदारी पर आप 300 रुपए की छूट पा सकते हैं। यदि आप अपने ब्यूटी और पर्सनल केयर कलेक्शन को अपडेट करना चाहते हैं तो यही सही समय है।
नायका के बारे में
नायका की स्थापना भारतीय उद्यमी फाल्गुनी नायर के द्वारा की गई थी। इसका मकसद ग्राहकों को हर तरह के ब्यूटी सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स की रेंज मुहैया करवाना था। नायका संस्कृत से लिया गया शब्द है, जिसका अर्थ है स्पॉटलाइट में रहने वाला। यह तीन बातों पर निर्भर है। इनमें क्यूरेशन, कंटेंट और कनवेनियंस शामिल है। नायका का हर तरफ चैनल मॉडल है, जिसके देशभर में कई स्टोर्स हैं।
द नायका यह सुनिश्चित गारंटी देता है कि नायका पर मौजूद सभी उत्पाद शत-प्रतिशत ब्रांड और अथॉराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए ही मुहैया करवाए जाते हैं। नायका जब से लॉन्च हुआ है, तभी से ही नायका फैशन नामक मल्टी-ब्रांड ईकॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से पुरुषों के लिए ग्रूमिंग और लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट्स नायका मैन नाम से मुहैया करवा रहा है। सोशल मीडिया पर एंगेजिंग और एजुकेशनल कंटेंट, ईमेल्स और नायका नेटवर्क कम्युनिटी प्लेटफार्म के जरिए नायका ने ब्यूटी और फैशन के लिए जुनून रखने वाले लाखों लोगों की एक कम्युनिटी देशभर में विकसित की है। जहां नायका प्रो-प्लेपटफार्म के जरिए सभी तरह के प्रोफेशनल ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर उपलब्ध है।