रनों के मामले में द्रविड़ से आगे निकले कोहली | INDIA VS Australia

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं चले, लेकिन तीसरे व निर्णायक मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। भारत को इस मैच में जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया ने विराट कोहली के 63 रन (4 छक्के और 3 चौके) व सूर्यकुमार यादव के 69 रन की पारी के दम पर इस टारगेट को 19.5 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और सीरीज भी जीत ली। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए साथ ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 4 बल्लेबाज- 

34357 रन – सचिन तेंदुलकर

24078 रन – विराट कोहली

24064 रन – राहुल द्रविड़

18433 रन – सौरव गांगुली

T20I में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर कोहली के नाम

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चेज करते हुए वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं और उन्होंने 19 बार ऐसा किया है जबकि दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं। 

कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकार्ड

विराट कोहली अपनी 63 रन की पारी के दम पर भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं और दूसरे नंबर पर पहुंच गए। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 24,064 रन बनाए थे, लेकिन अब कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और उनके नाम पर अब कुल 24,078 रन हो गए हैं। द्रविड़ अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं, लेकिन भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर मौजूद हैं।

T20I में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर-

19 बार – विराट कोहली

16 बार – डेविड वार्नर

12 बार – रोहित शर्मा

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं जबकि पहले नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले टाप 6 बल्लेबाज-

264 – सचिन तेंदुलकर

217 – रिकी पोंटिंग

216 – कुमार संगकारा

211 – जैक कैलिस

196 – विराट कोहली

194 – राहुल द्रविड़

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *