LIVE :G20 समिट का पहला सेशन खत्म, द्विपक्षीय वार्ता का दौर शुरू | G20 Summit 2023

G20 Summit Delhi Live: दिल्ली में G20 समिट का आगाज हो गया है. भारत मंडपम में दुनिया भर से जुटे महाशक्तियों का महामंथन जारी है. स्वागत संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- ये सबको साथ मिलकर चलने का समय है

G20 Summit India: राहुल गांधी बोले- विदेश मेहमानों से भारत की रियलिटी छिपाने की जरूरत नहीं

जी20 समिट की वजह से दिल्ली में झुग्गी झोपिड़ियों और जानवरों को छिपाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट (अब एक्स) किया है. उन्होंने कहा, “भारत सरकार हमारे गरीब लोगों और जानवरों को छिपा रही है. हमारे मेहमानों से भारत की रियलिटी छिपाने की जरूरत नहीं है.”

G20 Summit India: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दिल्ली पहुंचे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी आखिरकार दिल्ली में आयोजित जी20 समिट में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. पीएम मोदी कल यानी कि 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे.

G20 Summit Delhi: महाशक्तियों का दिल्ली में मेला, सुरक्षा बेहद सख्त

देश की राजधानी दिल्ली में दुनिया के बड़े नेता इस वक्त मौजूद हैं. G20 की बैठक चल रही है, महाशक्तियों का दिल्ली में मेला लगा हुआ है. इस दौरान दिल्ली में बेहद सख्त सुरक्षा है, जमीन पर भारी संख्या में जवान तैनात हैं. यमुना नदी में भी पेट्रोलिंग हो रही है और आसमान से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

G20 Summit Delhi Live: दोपहर 3 बजे से दूसरे सत्र की होगी शुरुआत

G20 समिट के पहले सेशन में ‘वन अर्थ’ पर चर्चा हुई. अब दोपहर 3 बजे से दूसरे सत्र की शुरुआत होगी. दूसरे सत्र में ‘वन फैमिली’ पर बात होगी. पीएम मोदी इस वक्त द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं. ब्रिटेन के पीएम से द्विपक्षीय बातचीत के बाद जापान और जर्मनी के प्रमुख से बात करेंगे.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *