भाजपा के बांग्ला प्रेम पर ममता का तंज- भाड़े पर सीख रहे हैं भाषा, मुफ्त राशन का वादा कभी पूरा नहीं करेगी भाजपा | Soochana Sansar

भाजपा के बांग्ला प्रेम पर ममता का तंज- भाड़े पर सीख रहे हैं भाषा, मुफ्त राशन का वादा कभी पूरा नहीं करेगी भाजपा

 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मुफ्त राशन की आपूर्ति का झूठा वादा कर रही है जिसे वह ‘‘कभी पूरा नहीं करेगी’’। बांकुड़ा जिले में कोतुलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा को ‘‘बाहरी लोगों की पार्टी’’ बताया और आरोप लगाया कि वह ‘‘आतंक पैदा करने के लिए राज्य में गुंडों को ला रही है।’’

West Bengal ahead of other states on all development indices: Mamata  Banerjee | India News,The Indian Express

बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा ने मुफ्त राशन देने का झूठा वादा किया है जो वह कभी पूरा नहीं करने वाली। भाजपा के गुंडे आपके घर आकर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। ये लोग यदि आपको धमकाते हैं तो उन्हें खदेड़ने के लिए अपने घरों के बरतन हाथों में लेकर तैयार रहें।’’

एक दिन वे देश का भी नाम बदलकर रख देंगे

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा महिलाओं के लिए आदेश जारी कर रही है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए, क्या खाना चाहिए। बनर्जी ने कहा, ‘‘वे आपको यह सोचने पर मजबूर करेंगे कि नरेंद्र मोदी बी आर आंबेडकर से बड़े हैं।’’बनर्जी ने कहा, ‘‘आपने देखा, कैसे गुजरात में एक क्रिकेट स्टेडियम का नाम मोदी के नाम पर रख दिया गया? एक दिन वे देश का भी नाम बदलकर रख देंगे, वे सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में दे रहे हैं।’’

कांग्रेस और वाम दलों की भाजपा के साथ मिलीभगत

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और वाम दलों की भाजपा के साथ मिलीभगत है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं विपक्ष में थी तो माकपा के गुंडों ने कोतुलपुर, चोमकैताला, जैरामबाती इलाकों में आतंक फैलाया। उन्होंने मुझ पर हमला किया और अब वे भाजपा के साथ हैं।’’

भाजपा के बांग्ला प्रेम पर ममता का तंज, भाड़े पर सीख रहे हैं भाषा

जनसभा में ममता ने भारतीय जनता पार्टी के बांग्ला भाषा के प्रति उमड़ रहे प्रेम को लेकर तंज कसा। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता भाड़े पर बांग्ला सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि गद्दार अब भाजपा के उस्ताद हो गए हैं, वह बिना राजनीतिक लड़ाई किए एक इंच भी जमीन नहीं छोडूंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के पहले 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, क्या भाजपा ने दिया है?

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *