लखनऊ।(आरएनएस )गुड़म्बा के आर्शीवाद ट्रस्ट संचालित आशा बालिका आश्रय गृह से लापतरा हुई एक संवासिनी को पुलिस ने बरामद कर लिया।
वहीं, दूसरे की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर रितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक उन्नाव के अकरमपुर और बांगरमऊ की दो किशोरियों को बाल कल्याण समिति ने राजकीय बालिका गृह भेजा था। जहां से संवासिनी को कोविड-19 के चलते कुर्सी रोड स्थित नई आशा बालिका आश्रय गृह भेजा गया था। बुधवार रात किशोरियां खिड़की में लगी सरिया काट कर भाग निकली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि एक किशोरी चारबाग में मिली। वहीं, दूसरी की लोकेशन उन्नाव में मिली है। जिसे तलाशने के लिये एक टीम भेजी गई है। आश्रय गृह के निदेशक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सकुशल मिली किशोरी की काउंसलिंग कराई जायेगी।