@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।
- आज 24 अप्रैल को बाँदा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।
- पदभार ग्रहण करने के उपरांत वे कार्यालय मे पत्रकारों / पीड़ितों से जनसुनवाई के दरम्यान मिले।
- इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण किया।
- उन्होंने कार्यालय मे जनसुनवाई कर जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी निर्देशित किया है।
बाँदा। चित्रकूट मंडल मे बाँदा के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल द्वारा पदभार ग्रहण किया गया है। वे 2018 बैच के आईपीएस है। उन्होंने आज 24 अप्रैल 2025 को पुलिस महोबा से स्थांतरण होने के बाद बाँदा कार्यालय मे नई नियुक्ति स्थल पर सादगी से दस्तक दी। वहीं नवनियुक्त युवा पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई के दरम्यान पीड़ितों से समस्या सुनकर सम्बधित अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। बतलाते चले कि जनसुनवाई के दौरान उन्होंने आगंतुक लोगों की शिकायतें गम्भीरता से सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया साथ ही स्थानीय पत्रकारों से औपचारिक भेंट की है।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण किया गया है। उक्त निरीक्षण,विजिट के दौरान उनके द्वारा जन शिकायत प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक शाखा, रिट शाखा, जांच शाखा, आंकिक शाखा आदि शाखाओं के अभिलेखों के रखरखाव, कार्य प्रणाली, शिकायत निस्तारण प्रक्रिया की गहनता से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
महोबा मे सबके साथ त्वरित न्याय और निष्पक्ष कार्यवाही को चर्चित एसपी श्री पलाश बंसल के बाँदा आने से बाशिंदों मे न्याय के पलाश खिलने की उम्मीद जगी है। निर्वतमान एसपी श्री अंकुर अग्रवाल जी बाँदा मे 1 अगस्त 2023 को आये थे। एक साल सात माह 23 दिन के कार्यकाल मे बेहतरीन कार्य व खुलासे किए। श्री अंकुर अग्रवाल जी के सीतापुर स्थांतरण के बाद आज नवनियुक्त एसपी श्री पलाश बंसल की तैनाती बाँदा मे हुई है जिससे जनता मे आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे त्वरित निष्पक्ष सुनवाई का भरोसा जगा है।