आज फिर बढ़े दाम, मुंबई में 102 और भोपाल में 104 के ऊपर बिक रहा पेट्रोल | Petrol, Diesel Price Today

पिछले दिनों पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि भारत में रिटेल फ्यूल के दामों में बढ़ोतरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय फैक्टर हैं. क्रूड के दाम बढ़ने से तेल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों के पैटर्न को देखें तो कई बार क्रूड में नरमी के बावजूद यहां उसका असर नहीं दिखता है. गुरुवार को क्रूड के दामों में नरमी दिखी थी, हालांकि, कच्चे तेल की वायदा कीमतों में 17 रुपए की तेजी दर्ज की गई.

After two days, petrol and diesel price rise again - Hamara Jammu | -  Hamara Jammu

आज यानी शुक्रवार, 11 जून, 2021 को देश में एक दिन की राहत के बाद फिर से तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आज पेट्रोल के दामों में 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 102 और भोपाल में पेट्रोल की कीमतें 104 के ऊपर चली गई हैं. जून महीने में यह कुल मिलाकर छठवीं बढ़ोतरी है. वहीं 4 मई के बाद से अबतक कुल 23 दिन तेल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं.

क्या हैं आज के दाम

आज की बढ़ोतरी के बाद बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.85 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 86.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.04 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 94.15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 97.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 95.80 रुपए और डीजल की कीमत 89.60 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

पटना में पेट्रोल 97.95 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.05 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 93.09 और डीजल 87.15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 104.01 रुपए प्रति लीटर चल रही है और यहां डीजल 95.35 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.

चेक करें अपने शहर में फ्यूल का रेट

क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *