नए ITR e-फाइलिंग पोर्टल पर अपडेट कर लें अपनी इनकम टैक्स प्रोफाइल | ITR E- FILLING

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस हफ्ते की शुरुआत में नया इनकम टैक्स रिटर्न पोर्टल लॉन्च किया था. नए आईटीआर पोर्टल को ई-फाइलिंग 2.0 (e-filing 2.0) नाम दिया गया है. इस नए पोर्टल के जरिए रिटर्न फाइल करने से लेकर रिटर्न का रिफंड पाने की प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी. यह वेबसाइट अब टैक्सपेयर्स के लिए उपलब्ध है. टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि टैक्सपेयर्स को अपने डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) को दोबारा रजिस्टर करना होगा. वहीं आपको अपनी इनकम टैक्स प्रोफाइल भी अपडेट करनी होगी क्योंकि डिपार्टमेंट ने नई साइट पर आपकी डिटेल्स पुरानी साइट से ट्रांसफर नहीं की हैं.

ITR filing process: How to prepare and file ITR completely online

हालांकि, इस नए पोर्टल पर आपको कई सुविधाएं मिली हुई हैं. आप कई सारी डिटेल्स खुद अपडेट कर सकेंगे, जिससे डेटा को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी, वहीं आईटीआर की प्री-फाइलिंग में भी आसानी हो जाएगी. आप अपना कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन, सर्टिफिकेट्स, PAN, TAN, ERI जैसी कई जानकारियां अपडेट कर सकते हैं.

ये डिटेल कर सकेंगे अपडेट

– आय के स्रोत की जानकारी.
– बैंक अकाउंट और डीमैट अकाउंट की जानकारी.
– डिजिटल सिग्नेचर अपडेट (विभाग ने कहा है कि आप नई वेबसाइट पर अपना डिजिटल सिग्नेचर जरूर सर्टिफिकेट जरूर अपडेट कर लें).
– कॉन्टैक्ट डिटेल (OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए).
– आपके नाम, जन्मदिन जैसी बेसिक निजी जानकारियां.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *