पीएम मोदी कल किसानों के खाते में भेजेंगे आठवीं किस्त | PM Kisan 8th Installment

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देश के अन्नदाताओं के लिए गुड न्यूज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यानी 14 मई को देश के 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त (PM Kisan Yojana 8th Installment) ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इससे आठवीं किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे कृषकों को बड़ा फायदा होगा। देश के किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी करने के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत केंद्र सरकार हर वित्त वर्ष में किसानों के खातों में 6,000 रुपये की रकम भेजती है। यह रकम तीन बराबर किस्त में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है।  

PM Modi releases ₹18,000 crore to nine crore farmers - The Hindu

जानिए पीएम कब ट्रांसफर करेंगे आठवीं किस्त

न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएमओ के हवाले से जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) के लाभार्थियों को आठवीं किस्त रिलीज करेंगे। वह देश के 9.5 करोड़ लाभार्थियों को कुल 19,000 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर करेंगे। 

इस तरह चेक कर सकते हैं PM Kisan Scheme का स्टेटस

PM Kisan की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाइए। इसके बाद ‘Farmers Corner’ के अंतर्गत ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक कीजिए। अब आपको आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर में से किसी भी एक विकल्प को चुनना होगा। आपने जिस ऑप्शन को चुना है, वह नंबर दिए गए खाली स्थान पर प्रविष्ट करें। इसके बाद आप स्टेटस चेक कर पाएंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *