सीएम योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे मथुरा, जिला अस्‍पताल में देखीं व्‍यवस्‍थाएं | Yogi Adityanath in Mathura

 अलीगढ़ के बाद वे दोपहर करीब तीन बजे मथुरा आ चुके हैं। वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी से लंच के बाद मुख्‍यमंत्री सीधे जिला अस्‍पताल पहुंचे, यहां व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। इसके बाद वे मथुरा के कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने जा रहे हैं। मथुरा के बाद मुख्‍यमंत्री आगरा करीब 4.30 बजे आएंगे।

आगरा में कार्यक्रम: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शहर में 3.15 घंटे रहेंगे। मथुरा में बैठक करने के बाद वह तीसरे पहर 4.10 बजे हेलीकाप्टर से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर एसएन मेडिकल कालेज, एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नगर निगम और पथौली गांव का निरीक्षण करेंगे। नगर निगम की कार्यकारिणी कक्ष में पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक करेंगे। शाम 7.25 बजे राजकीय वायुयान से आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए बुधवार दिन भर तैयारियां चलती रहीं। 

Outlook India Photo Gallery - Yogi Adityanath

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कान्हा की नगरी दोपहर तीन बजे पहुंच गए। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बहुत ही चुनिंदा लोग उनके साथ दौरे में शामिल हुए हैं। जिला अस्‍पताल मेंं उन्‍हें इंतजाम चाक चौबंद मिले। इसके पीछे एक वजह ये भी थी कि मुख्‍यमंत्री आगमन की सूचना पर बुधवार से ही जिला प्रशासन ने व्‍यवस्‍थाओं को सुधारने की ओर ध्‍यान दे दिया था। रात से लेकर आज दोपहर तक साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन के काम चलते रहे। मुख्‍यमंत्री इस समय मथुरा के कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं।

इसके बाद वे आगरा आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड से  बचाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि सक्रिय केसों में तेजी से कमी आयी है। जिम्मेदार पदों पर बैठों लोगों को अनर्गल बयानबाजी नही करनी चाहिए। कोरोना वारियर्स और कोविड के कार्यों में लगे लोगों को हतोत्साहित न करें बल्कि उनका उत्साहवर्धन करें। सीएम ने यहां मरीजों से बातचीत भी की।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *