नरैनी तहसील परिसर मे आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस… | Soochana Sansar

नरैनी तहसील परिसर मे आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस…

@आशीष सागर दीक्षित,बाँदा।

  • बाँदा मे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर नरैनी मे जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील परिसर मे जनता की शिकायतें सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया गया।
  • प्रार्थना पत्र शिकायतों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

बाँदा। उत्तरप्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप जनपद मे जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु यूपी मुख्यमंत्री व शासन द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है। इस क्रम मे आज दिनांक 17 मार्च 2025 को बाँदा जनपद मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इस आयोजन मे पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा सभी तहसीलों में जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया है। बतलाते चले कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे. रीभा व पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा तहसील नरैनी में जनता की शिकायतों को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। वहीं इसी क्रम में समस्त तहसील में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया है।

सूचना अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे. रीभा की अध्यक्षता मे तहसील नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता से निस्तारण किया जाए। साथ ही मौके पर प्राप्त कई शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों से कराया। सूचना अधिकारी ने बताया कि 17 मार्च को सम्पूर्ण समाधान दिवस मे विद्युत 06, राजस्व 31, पुलिस 06, विकास 08, आपूर्ति विभाग 06 एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित 15 शिकायतें प्राप्त हुई थी। इस प्रकार कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए।
गौरतलब है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम करौली के एक फरियादी द्वारा ग्राम के रास्ते में अतिक्रमण कर बन्द किये जाने की शिकायत पर तहसीलदार नरैनी को निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये है। वहीं एक फरियादी द्वारा मण्डी परिषद के बाहर अतिक्रमण एवं गन्दगी को हटाये जाने के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। शिकायत लेकर आये ग्राम बसराही की एक फरियादी द्वारा परिवार रजिस्टर में नाम सही किये जाने के सम्बन्ध में आवेदन करने पर खण्ड विकास अधिकारी नरैनी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग से सम्बन्धित विद्युत भार एवं बिल संशोधन एवं विद्युत फीडर बदलने से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होने पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को शिकायत का शीघ्र समय से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है। साथ ही गिरवां एवं हडहा के राजस्व कर्मियों द्वारा कार्यों में शिथिलता बरतने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, उप जिलाधिकारी नरैनी श्री सत्यप्रकाश, पीडी डीआरडीए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार नरैनी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *