बाँदा। जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने बीते 17 मार्च को सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ-साथ तहसील नरैनी का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तहसील नरैनी में संग्रह अनुभाग, नजारत, भूलेख कार्यालय, अभिलेखागार, मदतादा पंजीकरण केन्द्र, भूलेख कम्प्यूटर कक्ष एवं अन्य पटलों का निरीक्षण किया है। उन्होंने संग्रह अनुभाग में निरीक्षण करते हुए बडे बकायेदारों से जीएसटी एवं बकाये की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए वसूली कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। डीएम बाँदा ने भूलेख कार्यालय में राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के रखरखाव दुरस्त रखने तथा पुराने अभिलेखों की राजस्व ग्रामवार सूची बनाकर व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिये। सूचना अधिकारी ने बताया कि उन्होंने भूलेख कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने एवं खतौनी जारी करने की दर को अंकित कराये जाने के निर्देश दिये। वहीं मतदाता पंजीकरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए नये मतदाताओं के प्राप्त आवेदनों एवं एपिक कार्ड बनाये जाने तथा जेण्डर एवं एपिक रेसियो के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को लम्बित पूराने वादों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार नरैनी एवं सम्बन्धित पटल सहायक उपस्थित रहे।