LIVE सोनिया गांधी पीएम मोदी पर बरसीं, चुनाव में हार पर जतायी निराशा | Breaking News

एक हफ़्ते में 15 लाख कोरोना के नए मामले, राहुल का पीएम पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से पूरे देश में प्रभावी टीकाकरण और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीक़ा अपनाने की मांग की. भारत में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है और एक हफ़्ते में 15 लाख संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी को लिखी गई एक चिट्ठी में उन्होंने कहा है, ‘’सरकार के पास कोविड से निपटने और टीकाकारण की नीति का अभाव है. जब वायरस देश में पाँव पसार रहा था तब वायरस पर जीत पा लेने के ऐलान की जल्दबाज़ी ने आज भारत को इस हालात में लाकर खड़ा कर दिया है.‘’ कुंभ के आयोजन और पश्चिम बंगाल में बड़ी रैलियों को देश में कोरोना की दूसरी लहर का ‘सुपर स्प्रेडर’ माना जा रहा है. मोदी सरकार पर वक़्त रहते कोरोना को रोकने के लिए ज़रूरी क़दम ना उठाने का आरोप लग रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता होने के बावजूद भारत में वैक्सीन की कमी है. मोदी सरकार ने राज्यों से टीकारण की दर बढ़ाने को कहा है. देश में अब तक 15.7 वैक्सीन की खुराक़ लोगों को दी जा चुकी है, हालिया दिनों में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण की दर में काफ़ी गिरावट हुई है. मिंट अख़बार से बात करते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर ने कहा, ‘’एक दिन में 40 लाख वैक्सीनेशन करने के बाद अब हम 25 लाख प्रतिदिन के वैक्सीनेशन पर आ चुके हैं. ‘’ ‘’50 लाख वैक्सीन एक दिन में लगाए जाने का लक्ष्य कम से कम होना चाहिए, इसके बाद भी पूरी जनसंख्या को वैक्सीन मिलने में एक साल लग जाएंगे. ‘’

पीएम मोदी से फ़ोन पर बात को लेकर हेमंत सोरेन की टिप्पणी चर्चा में

Allow vaccination of people based on need instead of age': Sonia Gandhi  writes to PM Modi | India News - Times of India

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई फ़ोन पर बातचीत को लेकर किया गया एक ट्वीट चर्चा में है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को फ़ोन पर बात की. इस बातचीत के बाद सोरेन ने प्रधानमंत्री पर तंज कंसते हुए एक ट्वीट किया,‘’आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया. उन्होंने सिर्फ़ अपने मन की बात की. बेहतर होता यदि वह काम की बात करते और काम की बात सुनते.‘ दरअसल, ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री मोदी का एक रेडियो कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री अपनी बात जनता के सामने रखते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाला से बताया है कि हेमंत सोरेन को इस फ़ोन कॉल के दौरान अपनी बात रखने का मौक़ा नहीं मिला जिससे वह नाराज़ हो गए. झारखंड कोविड से सबसे ज़्यादा प्रभावित 10 राज्यों में से एक है. गुरुवार को झारखंड में कोरोना के लगभग 7 हज़ार नए केस सामने आए हैं और 24 घंटों में 133 लोगों की मौत हुई है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *