गंगा में गिर रहे नालों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने परमट घाट पर किया विरोध प्रदर्शन


कानपुर।
नमामि गंगे के तहत करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी गंगा में दूषित पानी धड़ल्ले से गिर रहा है। रोक के बाद भी गंगा में नाले गिर रहे है। इसको लेकर सपाइयों ने गुरुवार को परमट घाट में गंगा में गिर रहे नाले पर खड़े होकर विरोध प्रकट किया। साथ ही सरकार से मांग की कि दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
सपा के नगर अध्यक्ष डॉ.इमरान की अगुवाई में सपाई दोपहर ढाई बजे परमट घाट पहुंचे। माघ मेला शुरू होने के बाद भी गंगा में गिर रहे नालों को न रोकने और सफाई न करने को लेकर सपाइयों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि गंगा सफाई के नाम पर खेल हो रहा है। नाले गंगा में गिर रहे हैं। गंदगी के कारण स्नान करना दूर आचमन लायक पानी नहीं है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पिछले साल शहर में गंगा में गिर रहे सभी नालों को बंद करने का दावा किया था। डॉ. इमरान ने कहा कि इसके बाद भी गंगा में तमाम नाले गिर रहे है। घाट गंदे पड़े है। गंगा सफाई के नाम पर खेल खेलने वाले अफसरों व ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर नगर महासचिव अभिषेक गुप्ताए,अजय यादव,सुभाष द्विवेदी, राजा बाजपेई, निखिल यादव,शरद पांडे,रिंकू केसरवानी,विकास मिश्रा,रिंकू सेंगर, बलवंत सिंह गौर आदि लोग उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *