सूचना संसार। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात सनसनीखेज हादसा हुआ है। जिसमे एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई राहगीरों को रौंद दिया। जानकारी के मुताबिक टाट मिल चौराहे पर हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत हूई है जबकि कई लोग इसमें बुरी तरह घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के बस पर से कंट्रोल खोने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना के समय चौराहे पर भारी भीड़ होने के कारण इसमें काफी लोग हताहत हुए हैं जबकि बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। वहीं इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने व प्रियंका वाड्रा ने दुःख जताया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार देर रात को टाट मिल चौराहे के पास एक इलेक्ट्रिक बस से कुचलकर 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। साथ ही इस अनियंत्रित बस ने तीन कारों और कई बाइकों को बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया। वहीं घटना के बाद आए ड्राइवर फिलहाल फरार है। हादसे में घायल हुए घायलों को पास के ही कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पूर्वी कानपुर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षद्रशियों के मुताबिक, घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही इलेक्ट्रिक बस कई वाहनों को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीटते हुए निकल गई। घटना के दौरान बताया जा रहा है कि रास्ते में पड़ने वाला ट्रैफिक बूथ भी टूट गया। इस मार्ग दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं जिनका उपचार जारी है।