सपा के 6 बार ले विधायक रहे वरिष्ठ नेता का निधन बेटे को टिकट न मिलने से थे आहत

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। राज्य में 10, 14, 20, 23 और 27 फऱवरी को और मार्च में 3 और 7 तारीख को वोट डाले जाएंगे। देश के बाकी चार चुनावी राज्यों के साथ ही मतगणना 10 मार्च को होगी। ऐसे में चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवार अपने अपने राजनैतिक दलों से टिकटें पाने की हर सम्भव कोशिश में जुटे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक रहे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री राजा राजीव कुमार सिंह का सोमवार को निधन हो गया। 65 वर्षीय राजीव कुमार सिंह प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार तथा मुलायम सिंह यादव सरकार में मंत्री रहे थ। इस बार भी चुनाव लडऩे की तैयारी में लगे थे। इतना ही नहीं वह अपनी जगह पर बेटे रितेश सिंह उर्फ रिंकू के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट भी मांग रहे थे। समाजवादी पार्टी ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। पार्टी ने दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को प्रत्याशी घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद समाजवादी पार्टी द्वारा उनके बेटे को टिकट देने से इनकार करने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। उनके आवास पर सैकड़ों समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी और राजीव सिंह ने भी टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी। अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि सपा और रालोद के बीच भी टिकट बंटवारे से कई सपा नेता नाराज हैं। यह अलग बात है कि अखिलेश यादव बीजेपी को करारी हार देने के लिए लगातार यात्रा कर राजनीतिक हमले बोल रहे हैं। आज करहल से नामांकन कराने के बाद भी उन्होंने अपराधियों को टिकट देने के मसले पर बीजेपी को घेरा है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *