NDA Meeting मंगलवार को दिल्ली में एनडीए (National Democratic Alliance) की अहम बैठक चल रही है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि इस बैठक में 38 सहयोगी दल हिस्सा लिया। इस बैठक को सत्ता पक्ष के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में एनडीए (National Democratic Alliance) की अहम बैठक आयोजित की गई है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि इस बैठक में 38 सहयोगी दलों ने हिस्सा लिया। इस बैठक को सत्ता पक्ष के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। बैठक से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा,” यह बेहद खुशी की बात है कि एनडीए दल के सदस्य आज बैठक में हिस्सा लेंगे। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।” यह बैठक दिल्ली के ‘द अशोक होटल’ में आयोजित किया गया है।
बता दें कि विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक में यूपीए का नाम बदल दिया गया है। अब इसका नाम इंडिया यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलायंस कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए (NDA) का मुकाबला यूपीए (UPA) से नहीं बल्कि इंडिया (INDIA) से होगा। इस बैठक को लेकर भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा गया, एनडीए देश की सेवा और मजबूती के लिए बनाया गया एक आदर्श गठबंधन है। पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली में एनडीए के नेताओं से मुलाकात की।