पश्चिम बंगाल चुनाव: शिवराज ने ममता को बताया ‘डिक्टेटर’, बोले- TMC मतलब टेरर, मर्डर और करप्शन

Another meaning of TMC is terror, murder corruption': Shivraj Singh Chouhan  - Oneindia News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। शिवराज ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा,’मेरे लिए, दीदी के ‘डी’ का अर्थ ‘डिक्टेटर’ यानी तानाशाह है, जो वो हैं। ‘आइ’ मतलब ‘इनसेंसटिव’ यानी लोगों के प्रति असंवेदनशील होना है, ‘डी’ का अर्थ ‘डीड ऑफ स्प्रेडिंग फियर’ यानी भय फैलाने का काम करना और ‘आइ’ का अर्थ ‘इनकंपिटेंट सीएम’ यानी अयोग्य सीएम है। 1906 में, अंग्रेजों ने पश्चिम बंगाल को विभाजित कर दिया था और अब आपने सोनार बांग्ला को हिंदुओं और मुसलमानों में बांट दिया है।’

इससे पहले उन्होंने कहा कि टीएमसी का एक और मतलब टेरर, मर्डर और करप्शन है। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी के गुंडों को चेतावनी दे रहा हूं कि जब दो मई को दीदी जाएंगी ,तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। भाजपा इस जंगल राज को जारी नहीं रखने देगी। पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया गया है।’

ममता बनर्जी तो निर्मम हो गई हैं

शिवराज ने आगे कहा कि ममता बनर्जी बात करती हैं मां, माटी, मानुष की। आप ने मां को अपमानित करने का काम किया। शर्म नहीं आती आपको ममता बनर्जी। आप ने माटी को खून से रंगा है। मानुष को आप ने मारा है। हम समझते थे कि दीदी का मतलब ममता की मूर्ती होती है। ममता बनर्जी तो निर्मम हो गई हैं। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *