अंतर्जनपदीय गिरोह का उन्नाव पुलिस ने किया भंडाफोड़ | Soochana Sansar

अंतर्जनपदीय गिरोह का उन्नाव पुलिस ने किया भंडाफोड़

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी, सर्विलांस व थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों को एग्रीमेन्ट पर लेकर बेच देने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को कब्जे से 13 चार पहिया वाहन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 14.08.2025 को एसओजी, सर्विलांस व थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर आजाद मार्ग साई गैलेक्सी होटल के पास से अभियुक्तगण 1. शिवा गुप्ता पुत्र स्व0 राजेन्द्र गुप्ता निवासी 1/327 ऋषिनगर थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष 2. रितिक पाल पुत्र दिनेश पाल उम्र 23 वर्ष निवासी मोहल्ला प्रेमनगर थाना गंगाघाट उन्नाव 3.प्रसून सैनी पुत्र संजय कुमार सैनी निवासी 4/83 पोनी रोड इन्द्रानगर थाना गंगाघाट उन्नाव, 4.रीसू गौतम पुत्र श्रवण कुमार निवासी प्रेम नगर गंगाघाट उन्नाव व 5.गौरव गौतम पुत्र श्रवण कुमार निवासी प्रेमनगर गंगाघाट उन्नाव को कब्जे से 1.UP 32 JX 5911 BREZZA प्रीमियम सिल्वर कलर, 2. UP 32 MC 7510 VENUE सफेद कलर, 3.UP78 DV 1234 इको स्पोर्ट सफेद रंग, 4.UP 65 CF 1213 XUV 500 सफेद कलर, 5.UP 32 KK 1177 आई10 सफेद कलर, 6.UP 32 PV 4301 डिजायर सफेद कलर, 7.UP 32 NW 8355 BREZZA सफेद कलर, 8.UP 32 JK 5670 टाटा टियागो सफेद कलर, 9.UP 32 QU 4521 डिजायर सफेद कलर, 10.UP 32 GT 4641 सियाज पीला रंग, 11.UP 32 QU 4365 बलेनो ग्रे कलर व 12. UP 32 MR 3129 औरा सिल्वर कलर 13.कार नम्बर UP 32 NS 0001 कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हमलोग वाहन स्वामियों से गाडियों को किसी कम्पनी या फर्म में लगवाने के लिये एग्रीमेण्ट कराकर मासिक किराये पर लेते है। वाहन स्वामियों को महीने का तय किराया तीन चार महीने देते रहते है वाहन स्वामियों को हमलोगो पर विश्वास हो जाता है कि हमारी गाडी किराये पर चल रही है तब हम लोग गाडियों को बेच देते है जब हमसे बेची गई गाडियों के खरीददार अपने नाम कराने के लिये हम लोगो से कहते है तो हम उन्हें चार पांच महीने बाद कुछ पैसे कम कर पहले दी गई गाडी में कुछ कमी बताकर उसको वापस लेकर दूसरी गाडी दे देते है बाद में हम उनका पैसा वापस भी नही करते है इस तरीके से वाहन स्वामियों के साथ आसानी से धोखाधडी करते है जो हमारे पास गाडी है ये भी एग्रीमेण्ट कराई हुई गाडी है आज हम लोग यहाँ पर गाडियों को बेचने आये थे एवं थाना गंगाघाट पर दिनांक 13.08.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 484/2025 से सम्बन्धित गाडी नम्बर UP 32 NP 0370 डिजायर के सम्बन्ध में पकडे गये सभी व्यक्तियों से पूछा तो शिवा गुप्ता नें बताया कि हमलोगो नें उपरोक्त कार पांच लाख रुपये में दिलीप वर्मा पुत्र बिन्दादीन वर्मा निवासी 18/1140 गायत्री नगर भातू फार्म गंगाघाट उन्नाव को बेची थी जिसमें से दिलीप वर्मा नें रितिक पाल को तीन लाख रुपये डिजिटल पेमेन्ट के माध्यम से दिनांक 11/12.06.2025 को ट्रान्सफर किया था तथा पचास हजार रुपये मुझे नगद कैस दिया था। शेष पैसा गाडी को ट्रासफर होने के बाद देने के लिये बोला गया था। कुछ दिन बाद हम लोग उस गाडी को वापस लेकर चले गये थे और पैसा वापस भी नही किया था तथा पकडे गये व्यक्तियों द्वारा बेईमानी से छल पूर्वक गाडियों को बेंचा गया है इन अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है ।

नाम पता अभियुक्त-

  1. शिवा गुप्ता पुत्र स्व0 राजेन्द्र गुप्ता उम्र करीब 30 वर्ष निवासी 1/327 ऋषिनगर थाना गंगाघाट उन्नाव
  2. रितिक पाल पुत्र दिनेश पाल उम्र 23 वर्ष निवासी मोहल्ला प्रेमनगर थाना गंगाघाट उन्नाव
    3.प्रसून सैनी पुत्र संजय कुमार सैनी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी 4/83 पोनी रोड इन्द्रानगर थाना गंगाघाट उन्नाव,
    4.रीसू गौतम पुत्र श्रवण कुमार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी प्रेम नगर गंगाघाट उन्नाव
    5.गौरव गौतम पुत्र श्रवण कुमार उम्र करीब 24 वर्ष निवासी प्रेमनगर गंगाघाट उन्नाव

बरामदगी –
1.UP 32 JX 5911 BREZZA प्रीमियम सिल्वर कलर,

2.UP 32 MC 7510 VENUE सफेद कलर,
3.UP78 DV 1234 इको स्पोर्ट सफेद रंग,
4.UP 65 CF 1213 XUV 500 सफेद कलर,
5.UP 32 KK 1177 आई10 सफेद कलर,
6.UP 32 PV 4301 डिजायर सफेद कलर,
7.UP 32 NW 8355 BREZZA सफेद कलर,
8.UP 32 JK 5670 टाटा टियागो सफेद कलर,
9.UP 32 QU 4521 डिजायर सफेद कलर,
10.UP 32 GT 4641 सियाज पीला रंग,
11.UP 32 QU 4365 बलेनो ग्रे कलर व
12.UP 32 MR 3129 औरा सिल्वर

13.कार नम्बर UP 32 NS 0001सिल्वर

14.06 अदद मोबाइल फोन

15.3040/- रु0 नकद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री प्रमोद कुमार मिश्रा

2.उ0नि0 रविशंकर पाण्डेय
3.उ0नि0 गजेन्द्र सिंह,
4.उ0नि0 राजेन्द्र सिंह चौहान,
5.हे0का0 महेन्द्र सिंह
6.का0 राजू सरोज

7.का0 विकास कुमार
8.का0 मुकेश कुमार
9.का0 तरुण कुमार,
10का0 शिवम कुमार

एसओजी टीम-
श्री जय प्रकाश यादव प्रभारी स्वाट टीम
उ0नि0 श्री ज्ञान सिंह
हे0का0 सत्येन्द्र कुमार
हे0का0 आशीष मिश्रा
का0 रवी कुमार
का0 विकास भदौरिया
का0 गौरव चौधरी
का0 शुभम तोमर
का0 यशवीर सिंह
का0 हरीश बालियान
का0 नितीश कुमार

सर्विलांस टीम-
प्रभारी सर्विलांस सेल श्री विनोद सिंह,
का0 शुभम तोमर
का0 प्रशान्त बालियान
का0 अरूण यादव
का0 विवेक

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *