यूपी के हापुड़ में नशे में धुत एक पुलिसकर्मी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। कॉन्स्टेबल ने पहले तो लोगों को गालियां दी, फिर उनपर रायफल तान कर उसे लोड कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी का है। यहां एक कॉन्स्टेबल ने शराब के नशे में धुत अपना आपा खो दिया और लोगों को गंदी गालियां देने लगा। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो नशे में धुत कॉन्स्टेबल ने लोगों पर राइफल तान दी। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शराबी कॉन्स्टेबल की जमकर धुनाई कर पुलिस को इसकी सूचना दी।
कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से कॉन्स्टेबल को बचाकर कोतवाली पहुंचाया। साथ ही स्थानीय लोगों ने आरोपी कॉन्स्टेबल ओपी राय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।