लोकसभा चुनाव की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। वकील एमएल शर्मा ने इस याचिका के जरिए बैलेट पेपर से फिर से चुनाव कराने की मांग की है। अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी। वकील एमएल शर्मा की इस याचिका में भी ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि चुनाव आयोग को ये अधिकार ही नहीं है कि वो ईवीएम के ज़रिए चुनाव कराए शर्मा की दलील है कि जनप्रतिनिधित्व अधिमियम के मुताबिक भी आयोग सिर्फ बैलेट पेपर के जरिए ही चुनाव करा सकता है।