यूपी के 27 जिलों में अलर्ट, Delhi-NCR में आंधी-पानी की आशंका

गर्मी की मार सह रहे उत्तर भारत के लिए एक और बुरी खबर है, मौसम विभाग ने वाराणसी सहित यूपी के 27 जिलों के जिलाधिकारियों को सूचित करते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सन्त रविदास नगर भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, फैजाबाद, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया सहित आस-पास के इलाकों में आने वाले 48 घण्टों में लू का प्रकोप बढ़ने वाला है।

तो वहीं एजेंसी स्काइमेट (skymet weather) ने अगले दो दिनों में Delhi-NCR समेत कई राज्यों में आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई है, एजेंसी के मुताबिक 10 मई से दिल्ली-एनसीआर समेत, महाराष्ट्र, आसाम, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हिमाचल व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है, इससे संबंधित इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Delhi-NCR में आंधी-पानी की आशंका

विभाग का कहना है कि दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में आज शाम 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि दिन के समय तेज धूप रहेगी, गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था।

हिमाचल प्रदेश के लिए ‘येलो वार्निंग’

इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए ‘येलो वार्निंग’ जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश में आज और 11 मई को तेज बारिश और आंधी की आशंका जताई थी, विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के समतल व कम पहाड़ी क्षेत्रों में ओले गिरने के साथ, तेज बारिश और आंधी चलने का अनुमान है। हिमाचल में लगातार तीन दिन (10 मई से 13 मई) तक बारिश होने का अनुमान है, हिमाचल के बिगड़े मौसम का असर आस-पास के राज्यों में भी पड़ेगा, जिसके बाद दिल्ली और एनसीआर में भी तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका हैं।

कर्नाटक , केरल, महाराष्ट्र और विदर्भ में बारिश

तो वहीं कर्नाटक , केरल, महाराष्ट्र और विदर्भ में भी मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलनी की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश में लू चलेगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुद्दुचेरि के कुछ इलाकों में भीषण लू चलने के आसार हैं तो शाम तक कर्नाटक के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूपी के 27 जिलों में अलर्ट, Delhi-NCR में आंधी-पानी की आशंका

गर्मी की मार सह रहे उत्तर भारत के लिए एक और बुरी खबर है, मौसम विभाग ने वाराणसी सहित यूपी के 27 जिलों के जिलाधिकारियों को सूचित करते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सन्त रविदास नगर भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, फैजाबाद, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया सहित आस-पास के इलाकों में आने वाले 48 घण्टों में लू का प्रकोप बढ़ने वाला है।

तो वहीं एजेंसी स्काइमेट (skymet weather) ने अगले दो दिनों में Delhi-NCR समेत कई राज्यों में आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई है, एजेंसी के मुताबिक 10 मई से दिल्ली-एनसीआर समेत, महाराष्ट्र, आसाम, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हिमाचल व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है, इससे संबंधित इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Delhi-NCR में आंधी-पानी की आशंका

विभाग का कहना है कि दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में आज शाम 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि दिन के समय तेज धूप रहेगी, गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था।

हिमाचल प्रदेश के लिए ‘येलो वार्निंग’

इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए ‘येलो वार्निंग’ जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश में आज और 11 मई को तेज बारिश और आंधी की आशंका जताई थी, विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के समतल व कम पहाड़ी क्षेत्रों में ओले गिरने के साथ, तेज बारिश और आंधी चलने का अनुमान है। हिमाचल में लगातार तीन दिन (10 मई से 13 मई) तक बारिश होने का अनुमान है, हिमाचल के बिगड़े मौसम का असर आस-पास के राज्यों में भी पड़ेगा, जिसके बाद दिल्ली और एनसीआर में भी तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका हैं।

कर्नाटक , केरल, महाराष्ट्र और विदर्भ में बारिश

तो वहीं कर्नाटक , केरल, महाराष्ट्र और विदर्भ में भी मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलनी की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश में लू चलेगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुद्दुचेरि के कुछ इलाकों में भीषण लू चलने के आसार हैं तो शाम तक कर्नाटक के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *