राज्यों ने शुरू की कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, खामियों को किया जा रहा दूर

 कोरोना महामारी की दूसरी लहर में स्थिरता आने के साथ ही तीसरी लहर की आशंका बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए इससे निपटने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में जो खामियां नजर आई थीं, उन्हें दूर किया जा रहा है। इसी कड़ी में तमिलनाडु सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। हालांकि, अभी केरल और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को छोड़कर देश भर में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।

तमिलनाडु सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया

पिछले चार दिनों से प्रतिदिन 40 हजार से कम नए मामले मिल रहे हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डा. जे. राधाकृष्णन ने सोमवार को कहा कि तीसरी लहर का सामना करने के लिए डाक्टरों और नर्सो को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी संक्रमण पर नजर रखने की योजना तैयार की गई है। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों के विभाग में बुनियादी ढांचे को मजबूत कर दिया गया है। तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। आक्सीजन और कंसंट्रेटर की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक केरल और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को छोड़कर देश के शेष भाग में हालात नियंत्रण में हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 40 हजार से कम नए मामले मिले हैं, जिनमें से अकेले केरल से ही साढ़े 17 हजार मामले हैं। मृतकों की संख्या पांच सौ से कम है।

हालांकि, सक्रिय मामलों में इस दौरान करीब तीन हजार की वृद्धि हुई है। केंद्र ने राज्यों को 45.37 करोड़ डोज मुहैया कराईंमंत्रालय ने बताया कि केंद्र की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 45.37 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इसके अलावा जल्द ही इन्हें 59.39 लाख डोज और मिल जाएंगी। मंत्रालय के मुताबिक राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी 3.09 करोड़ डोज बची हुई हैं।

Third Wave in India: CII ने दिया कोरोना की तीसरी लहर से बचने का सुझाव, बताया

देश में कोरोना की स्थितिकोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए) 

24 घंटे में नए मामले- 39,361

कुल सक्रिय मामले- 4,11,189

24 घंटे में टीकाकरण- 20.45 लाख

कुल टीकाकरण- 43.51 करोड़

सोमवार सुबह आठ बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले- 39,361

कुल मामले- 3,14,11,262

सक्रिय मामले- 4,11,189

मौतें (24 घंटे में)- 416

कुल मौतें- 4,20,967

ठीक होने की दर- 97.35 फीसद

मृत्यु दर- 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर- 3.41 फीसद

सा. पाजिटिविटी दर- 2.31 फीसद

जांचें (रविवार)- 11,54,444

कुल जांचें 45,74,44,011

Pediatricians will get special training to avoid the third wave of corona  virus Jagran Special

सोमवार शाम सात बजे तक किस राज्य में कितने टीके

मध्य प्रदेश- 10.49 लाख

उत्तर प्रदेश- 7.65 लाख

महाराष्ट्र- 4.39 लाख

बंगाल- 2.94 लाख

बिहार- 2.62 लाख

राजस्थान- 2.11 लाख

गुजरात- 1.67 लाख

झारखंड- 1.19 लाख

हरियाणा- 0.98 लाख

छत्तीसगढ़- 0.67 लाख

दिल्ली- 0.57 लाख

हिमाचल- 0.57 लाख

जम्मू-कश्मीर- 0.48 लाख

उत्तराखंड- 0.35 लाख

पंजाब- 0.2

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *