मुंबई, यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी राणा कपूर ने गुरुवार को बैंक से दोबारा जुड़ने की खबरों का खंड किया। उन्होंने अपने उत्तराधिकारी रवनीत गिल में यस बैंक के आगे के काम काज के लिए पूरा भरोसा जताया। बैंक में कामकाज के कमजोर चलने से और कर्ज संबंधी व्यवस्था से जुड़ी चिंताओं के कारण रिजर्व बैंक ने कपूर का कार्यकाल कम कर दिया था।
गिल ने इस साल एक मार्च को कार्यभार संभाला था और व्यापक स्तर पर चीजों को ठीक करने की कोशिश की। इससे बैंक को पहली बार किसी तिमाही में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ। कपूर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘मीडिया में चल रही खबरों में कहा गया है कि मैं बैंक में वापसी की कोशिश कर रहा हूं, जबकि मैं स्पष्ट रूप से इससे इनकार करता हूं।’
इसके साथ ही बैंक के पूर्व सीईओ ने कहा कि उन्हें गिल और निदेशक मंडल पर ‘पूरा भरोसा है।’ कपूर ने विश्वास जताया कि बैंक इस ‘संक्रमण काल’ से उबरने में कामयाब रहेगा। मालूम हो कि राणा कपूर समर्थित समूह ने बुधवार को आयोजित बैंक की वार्षिक आम बैठक में लाए गए 19 समाधान प्रस्तावों को पक्ष में मतदान किया।