गंगा में बहती मिलीं 100 लाशें, योगी के मंत्री बोले- लोग रात में फेंकते हैं, नहीं रोक सकते | UP Latest News

हाल ही में गंगा में तैरती लाशों को लेकर मामला काफी तूल पकड़ रहा है। इस दौरान कोविड पीड़ितों के शवों को फेंकने को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार के बीच नोक-झोंक भी हुई। यूपी के जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा है कि उनका विभाग इसको रोक नहीं सकता है।

Bodies of dead COVID patients floating in river a clear manifestation of  collapse of governance in UP, Bihar

लखनऊ
हाल ही में गंगा में तैरती लाशों (Dead Body in Ganga) को लेकर मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि ये शव कोविड से मरने वालों के हैं जिन्हें इस तरह नदी में बहा दिया है। शवों को फेंकने को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार के बीच नोक-झोंक भी हुई। हालांकि यूपी के जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा है कि मेरे विभाग के पास इस समस्या को रोकने के लिए बहुत कम विकल्प हैं।

गंगा में तैरती मिली थीं 100 से ज्यादा लाशें
गौरतलब है कि हाल ही में गंगा में 100 से ज्यादा लाशें तैरती पाई गई थीं। इसके चलते उत्तर प्रदेश और बिहार में लोगों में इस बात को लेकर डर पैदा हो गया था कि कोरोना से मरने वालों की लाशों को लोग गंगा में बहा रहे हैं।

Bodies found floating in Ganga. Can rivers spread Covid-19? - Coronavirus  Outbreak News

मंत्री बोले, रात में कोई बॉडी फेंक जाए तो क्या करेंगे?
हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक खास बातचीत में मंत्री ने कहा कि लोग जानते और समझते हैं कि उन्हें शवों को नदियों में नहीं फेंकना चाहिए। अगर लोग रात में डेड बॉडी फेंकते हैं तो क्या किया जा सकता है? हालांकि मंत्री ने उन जिलों के प्रशासन का पक्ष लेते हुए कहा कि जहां लाशें तैरती पाई गईं, वहां आवश्यक कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि गंगा को प्रदूषण से बचाने की जरूरत है।’

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *