देश में तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान निवार 120 कि0 प्रति

120 किलोमीटर प्रतिसे चलेगी हवाघंटा की रफ्तार


-मछुआरों को समुद्र ना जाने की सलाह


नईदिल्ली,23 नवंबर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। अनुमान है कि ये तूफान 25 नवम्बर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा। इस तूफान का नाम निवार रखा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।


ऐसे में तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने उन मछुआरों को भी सलाह दी है जो मछली पकडऩे के लिए पहले ही बाहर निकल चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 6 से 10 सेंटीमीटर तक बारिश पड़ सकती है। वहीं तूफान के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा बचाव दल ने अपनी छह टीमों को कूड्डालोर और चिदंबरम शहर में भेज दिया है।

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद एनडीआरएफ ने अपनी छह टीमों को इन दो शहरों में तैनात कर दिया है।


चक्रवाती तूफान निवार की वजह से मामल्लपुरम और कराईकल क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है, जिसकी वजह से बुधवार दोपहर तक चेन्नई में भारी बारिश की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम पर कम दबाव के अगले 24 घंटे के दौरान एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है

जो कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने इस तूफान की रफ्तार 18 किलोमीटर प्रति घंटा बताई है।


चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विभाग के डिप्टी निदेशक एस बालाचंद्रन का कहना है कि तटीय जिलों में सोमवार से ही बारिश पड़ सकती है

जो कि धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार और बुधवार को तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

25 नवंबर तक मछुआरों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी दे दी गई है।

एस बालाचंद्रन का कहना है कि मंगलवार को शहर और उसके उपनगरों में बारिश पडऩे के आसार हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि निवार तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है

और कम दबाव वाला इलाका डिप्रेशन में बदल रहा है।


निवार तूफान के तमिलनाडु की ओर बढऩे से नागापट्टिनम जिला प्रशासन ने मछुआरों को अपनी नावों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

नागापट्टिनम जिले में सभी विभाग अलर्ट पर हैं, सभी मछुआरों को किनारे पर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *