@सूचना संसार डेस्क टीम।

- द प्रेस ट्रस्ट ऑफ बुंदेलखंड (पीटीबी) पत्रकारिक संगठन ने आज 28 अक्टूबर को कराया बैलेट पेपर से मतदान।
- बांदा के सिटी गार्डन मैरिज हाउस मे सम्पन्न हुआ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का मतदान पर्व।
- अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार क्रमशः दीपक पांडेय व अनवर रजा रानू के मध्य थी सीधी टक्कर।
- अध्यक्ष पद पर विजय श्री हासिल किए अनवर रजा रानू को मिले 101 वोट तो वहीं दीपक पांडेय को मिले 81 वोट। कुल 186 वोट बैलेट पेपर से पड़े जिसमें 4 अनवैलिड हुए।
- मुख्य कार्यकारणी अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई श्रीमती कविता बुंदेलखंडी प्रधान संपादक खबर लहरिया।
- प्रबंधक/सचिव बने इकबाल खान, अवैतनिक सचिव अभिषेक शुक्ला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए जीशान खान प्रथम (बाँदा) और कोषाध्यक्ष जीशान अख्तर द्वितीय (इटावा)। व कार्यकारणी सदस्य बनाये गए दीपक पांडेय।
- ज़िला कार्यकारणी(उप समिति) मे अध्यक्ष निर्वाचित हुए अनवर रजा रानू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रियुगी नारायण, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बने अरबाज खान।
- ज़िला कार्यकारणी (उप समिति) मे प्रबंधक / सचिव राजेश पांडेय। वहीं अवैतनिक सचिव बने भगत सिंह, कोषाध्यक्ष बनी कुलसुम खातून।
- ज़िला कार्यकारणी मे ही कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए क्रमशः राजेंद्र मिश्रा,राजू त्रिपाठी “राज”, मोहम्मद अनस,रोहित द्विवेदी,अरबिंद गौतम,पंकज त्रिपाठी,प्रदीप शुक्ला।
बाँदा। बुंदेलखंड के इतिहास मे या यूं कहिये की देश के इतिहास मे आज तक पत्रकारों के संगठन मे कभी लोकतांत्रिक तरीके से अथवा बैलेट पेपर से मतदान नही हुए थे। किंतु द प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ बुंदेलखंड (पीटीबी) ने इस मिथक को हासिये मे डालकर पिछले दस दिनों के अंदर बाँदा मे खुली बैठक कराकर नामांकन प्रक्रिया के बाद आज दिन मंगलवार को पत्रकारिक जींवन जीने वाले पत्रकारों को एक मंच पर लाकर मतदान कराया है। इससे पूर्व बाँदा मे स्वतः घोषित स्वयंभू अध्यक्ष बनकर प्रशासन व राज्य सरकार को गुमराह किया जाता रहा है। इस मिथक को तोड़ते हुए कुछ विरोधाभास से उत्प्रेरित तत्वों को धता बतलाकर आज पहली बार बामदेव की धर्म नगरी मे सिटी गार्डन का प्रांगण अविस्मरणीय क्षणों और साझी पत्रकार एकजुटता का साक्षी बना है।

हास्यास्पद यह है कि स्वयंभू अध्यक्ष के पास किसी मीडिया संस्थान की एथार्टी/नियुक्ति पत्र न होने से बीते 28 अक्टूबर को वे मतदान मे प्रतिभाग नही कर सके। वहीं लालावाद से ग्रसित व उनके खेमे के मुट्ठीभर भर चाटूकार वोट डालने से कतराते दिखे। जबकिं इन स्वघोषित मठाधीसों की पत्रकारिक गद्दी को चुनौती देते हुए हासिये पर खड़े और अपने हक-अधिकारों के लिए सिस्टम और सत्ता से जूझते व साजिशों के बेमानी झंझावात बर्दाश्त करते प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कुल 186 पत्रकारों ने खुला मतदान किया।

गौरतलब है मतदान बैलट पेपर मे नोटा अर्थात इनमें से कोई नही का भी ऑप्शन था लेकिन सामूहिक एकता और आपसी समरसता ने बांदा मे पत्रकारिक मतदान (चुनाव) सम्पन्न कराकर ऐतिहासिक दस्तावेज तैयार किया है। निश्चित ही यह भावी मीडिया पीढ़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यहां यह समाचीन है कि गत मंगलवार 28 अक्टूबर को ज़िला कार्यकारणी / उप समिति का मतदान हुआ था। जिसमें अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी आमने-सामने थे। मजेदार है कि प्रोफेशनल तौर पर जूनियर-सीनियर पत्रकार भाई अनवर रजा रानू वर्सेज भाई दीपक पांडेय मे सीधी चुनावी टक्कर का मतदान हुआ। इसमें कुल 186 वोट पड़े। जिसमें अनवर रज़ा रानू को 101 वोट तो वहीं दीपक पांडेय को 81 वोट मिले है। मतदान मे महज 4 वोट अनवैलिड साबित हुए है। ज़िला कार्यकारणी/उप समिति पर अध्यक्ष अनवर रजा रानू विजयश्री लेकर 20 वोट से दीपक पांडेय से जीते है। वहीं सेकेंड रनर भाई दीपक पांडेय को उनकी संघर्षरत और युवा जुझारू छवि के मद्देनजर उन्हें द “प्रेस ट्रस्ट ऑफ बुंदेलखंड” द पीटीबी ने मुख्य /प्रबंध कार्यकारणी मे न्यास मंडल की सहमति से शामिल किया है। अब उनकी जिम्मेदारी पहले से ज्यादा गरिमापूर्ण होगी। जबकिं ज़िला अध्यक्ष/उप समिति मुखिया के तौर पर अनवर रजा रानू पर ज़िले के सभी खांटी व हासिये पर खड़े और मुख्यधारा के पत्रकारों से तालमेल व समन्वय बनाकर प्रशासन से सामंजस्य स्थापित रखने की सांगठनिक रूप से बड़ी जिम्मेदारी है।

उल्लेखनीय है कि द पीटीबी / द प्रेस ट्रस्ट ऑफ बुंदेलखंड के न्यासी व फाउंडर व पर्यावरण पत्रकार आशीष सागर दीक्षित ने बताया कि प्रबंध/मुख्य कार्यकारणी अध्यक्ष निर्विरोध रूप से श्रीमती कविता बुंदेलखंडी मुख्य संपादक खबर लहरिया बनी है। देश-विदेश मे अपनी निर्विवाद छवि व अंतिम और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खबर लहरिया का ज़मीनी काम है। वहीं राज्य सरकार से ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार इकबाल खान को मुख्य कार्यकारणी मे प्रबन्धक / सचिव पद पर निर्विरोध चुना गया है। साथ ही युवा कलमकारों के तौर पर बाँदा मे डेढ़ दशक से इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनलों की पत्रकरिता कर रहे अभिषेक शुक्ला सचिव पद पर निर्विरोध चुने गए है। द पीटीबी संगठन मे जनतंत्र टीवी बाँदा के युवा पत्रकार जीशान अख्तर को निर्विरोध कनिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं राज्य सरकार से जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार राजेश पांडेय को जिला कार्यकारिणी का प्रबंधक/सचिव पद निर्विरोध मिला है। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रियुगी नारायण ऊर्फ टीएन पाण्डेय (अतर्रा) निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इनके साथ खड़े प्रत्याशी चुनाव मे नामांकन को आत्म समर्पण कर दिए। इसके अतिरिक्त न्यास मंडल ने के-न्यूज़ से जुड़े प्रोफेशनल पत्रकार भगत सिंह को सचिव पद पर किसी का नामांकन न आने की स्थिति मे मनोनीत किया है।

संघठनात्मक लेखाजोखा कार्य कोषाध्यक्ष कुलसुम खान करेंगी। द पीटीबी ने जिला कार्यकारणी सदस्य क्रमशः इलेक्ट्रॉनिक चैनल से जुड़े अरबिंद सिंह गौतम, भाई राजू त्रिपाठी ‘राज’, मोहम्मद अनस, रोहित द्विवेदी, पंकज त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला, साकेत अवस्थी को बनाया है। जिसमें ज्यादातर व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया मे निर्विरोध है। सभी निर्वाचित व निर्विरोध प्रत्याशी को विजयश्री प्रमाणपत्र दिये गए है। साथ ही सभी से सलाह-मशवरा करके आगामी माह मे शपथग्रहण का आयोजन किया जायेगा। ताकि संगठन व द पीटीबी की पत्रकारिक ज़िम्मेदारी का पत्रकारों के जनपैरवी व हितों की सुरक्षा को सकारात्मक कार्य गतिशील बनें रहे।

हमारे साथी पत्रकार शिवम सिंह को द पीटीबी न्यास मंडल की तरफ से विशेष आभार आपके सहयोग बिना यह महज़ 10 दिनों मे होना मुमकिन नही था। आपकी सतत लगन के हम सभी ऋणी है। काबिलेगौर है कि उक्त सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर अन्य जिलों मे भी विस्तार करेगा। ✒️