जल्द सुलझ जाएगी समस्या : राजनाथ



नई दिल्ली ,23 दिसंबर नए कृषि कानूनों के विरुद्ध दिल्ली की सरहदों पर डटे किसानों के आंदोलन के 28वें दिन किसान तीनों नए कानून वापस लेने की मांग पर डटे हैं।

किसान दिवस पर 3 बॉर्डर पूरी तरह से बंद

सरकार ने एक बार फिर से बातचीत का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर किसान आज विचार करेंगे। वहीं देश के किसानों का दिल्ली कूच अभियान जारी है

जिसकी वजह से दिल्ली के तीन बॉर्डर आज पूरी तरह से बंद हैं। किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। आज किसान दिवस है

और सभी किसान बॉर्डर पर ही ये दिवस मनाएंगे। इससे पहले किसान जत्थेबंदियों ने प्रदर्शन को तेज़ करने का ऐलान किया है।


वहीं दूसरी तरफ किसान दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह कहा कि किसान दिवस पर मैं देश के किसानों को शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान की है। कुछ किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ उनसे बातचीत कर रही है। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही अपना आंदोलन समाप्त करेंगे।
0

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *