सीबीआई के साथ चित्रकूट पहुंची एम्स के डाक्टरों की पांच सदस्यीय टीम,यौन शोषण के शिकार बच्चों की कर रहीं जांच


चित्रकूट। बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले में हुई चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में सीबीआई की तरफ से बड़ी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को एम्स के चिकित्सकों के दल के साथ चित्रकूट पहुची सीबीआई की टीम डॉक्टरों के पैनल से पीड़ित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने में जुट गई है। जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीडित बच्चों का स्वास्थ्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। मेडिकल के दौरान सीबीआई टीम द्वारा अहम सबूत भी एकत्र किए जाएंगे।
पचास के अधिक मासूम बच्चों के साथ यौन शोषण करने एवं इस घिनौने कृत्य के वीडियो और तस्वीरों और देश- दुनिया में चल रही पॉर्न साइट्स में बेचने के मामले में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर रामभवन को बीते दिनों सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया था।
आपकों बता दे कि सिंचाई विभाग के जेई रामभवन ने 5 से 16 साल के बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर के रहने वाले बच्चों को अपना शिकार बनाया था। आरोपी अवर अभियंता को अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित भी कर दिया गया था। आरोपी इंजीनियर रामभवन सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशियों के संपर्क में था। उसने विदेशियों से बातचीत करने के लिए एक ग्रुप भी बनाया हुआ था। सीबीआई ने जब इस ग्रुप को खंगाला तो बहुत सी बाते निकल कर सामने आई हैं। इसी सिलसिले में एम्स दिल्ली से पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सीबीआई की टीम के साथ गुरूवार को चित्रकूट पहुंची है। यह टीम पीड़ित बच्चों का मेडिकल टेस्ट करेग। टीम में दो महिला और तीन पुरुष डॉक्टर शामिल हैं।दो दिनों तक चलने वाले इस मेडिकल टेस्ट में 25 से ज्यादा पीड़ित बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया जायेगा। आपकों बता दे कि आरोपी जेई राम भवन का अभी 3 दिन पहले एम्स में मेडिकल टेस्ट हुआ था। हालांकि अभी टेस्ट के रिपोर्ट्स आने बाकी हैं। आपको बता दें कि बीती 16 नवंबर को केंद्रीय जांच ब्यूरो  ने राम भवन को 50 से अधिक बच्चों के यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने जांच में पाया है कि डार्क वेब पर बेची जाने वाली पोर्न वीडियोज हाई क्वॉलिटी की होती थीं। इनसे शक है कि जेई के साथ कुछ पेशेवर लोग भी शामिल थे। सीबीआई की टीम अभी उन जगहों पर छानबीन कर रही है जहां ये वीडियोज शूट हुए थे। सीबीआई को ऐसी करीब 100 वीडियोज वाली पेन ड्राइव और लैपटॉप एक अज्ञात मददगार से मिली हैं।
   सीबीआई के मुताबिक बच्चों के शोषण का यह मामला देश का सबसे बड़ा यौन शोषण मामला बन चुका है। 12 साल में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर राम भवन ने 50 बच्चों का यौन शोषण किया है। सूत्रों के अनुसार साल 2012 में जब राम भवन चित्रकूट जिले के एसडीएम कॉलोनी में पहुंचा तभी से उसने डार्क वेब पर डबिंग करना शुरू कर दिया था। राम भवन जिन बच्चों का यौन शोषण करता था, उनकी वीडियोज इसी साइट पर बेचता था।
सीबीआई के साथ दिल्ली से चित्रकूट आयी एम्स के डॉक्टरों की विशेष टीम पीड़ित बच्चों का मेडिकल परीक्षण कर रहीं है। पीड़ित बच्चों के पहचान को गुप्त रखते हुए इस जांच को अंजाम दिया जा रहा है। एम्स से आई डॉक्टरों की टीम में दो महिला और तीन पुरुष डॉक्टर शामिल है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक गुरूवार को  25 से ज्यादा बच्चों की मेडिकल जांच की जाएगी। और यह सिलसिला सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अगले दो दिन तक लगातार चलेगा और मेडिकल के दौरान अहम सबूत भी एकत्र किए जाएंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *