कृषि मंत्री ने कटान रोधी कार्यो के साथ तटबंधों का किया निरीक्षण


देवरिया,16 अगस्त।(आरएनएस ) कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को रुद्रपुर तहसील अंतर्गत तटबन्धों एवं कटानरोधी कार्यो का निरीक्षण किया। बरहज तहसील अंतर्गत सरयू नदी के उस पार परसिया व विशुनपुर देवार में स्टीमर से पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना। राहत कार्यों सहित अन्य संचालित योजनाओं को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।   

  कृषि मंत्री श्री शाही रुद्रपुर तहसील अंतर्गत करहकोल घाट के निकट तिघरा मराछी तटबंध के निरीक्षण के दौरान कटान रोधी कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत माझा भीमसेन में गोर्रा नदी के तटबंध पर हो रहे कटानरोधी निर्माण कार्यो का जायजा लिया। कृषि मंत्री ने बंधे पर सोंलिंग का कार्य कराए जाने का भी निर्देश दिया तथा कहा कि जो भी कार्य अवशेष है, उसे शीघ्रता के साथ पूर्ण कराया जाए।उन्होंने बंधो के बाहर अतिवृष्टि से हुए जलजमाव से फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने हेतु सर्वे कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जलजमाव के स्थाई निदान के उपाय किए जाने की जरूरत है। माझा भीमसेन के निकट तटबंध के कटानरोधी कार्यों सहित सभी कटान रोधी कार्यों का अनुश्रवण प्रभावी तरीके से किए जाने का निर्देश उन्होंने दिया।     इस दौरान श्री शाही ने बरहज तहसील के ग्राम परसिया देवार तथा विशुनपुर देवार के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर राहत कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम वासियों में खाद्यान्न राहत किट, किरासन तेल का वितरण किया गया।उन्होंने पेंशनपरक योजनाओं यथा- निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धापेंशन आदि को भी पात्रता अनुसार उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। एन डी आर एफ के निरीक्षक डी पी चंद्रा द्वारा बाढ़ एवं अन्य आपदाओं से बचाव कार्यों की जानकारी जन जागरूकता के लिए दिया गया।         ग्राम वासियों द्वारा हैंडपंप आदि की समस्याएं संज्ञान में लाए जाने पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने 2 दिन के अंदर इस गांव में सूची बनाकर हैंडपंप आदि की उपलब्धता कराए जाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी बरहज को दिया।        निरीक्षण के इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, रुद्रपुर तहसील अंतर्गत उप जिला अधिकारी रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभियंता बाढ़ एन के जाड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, एवं बरहज क्षेत्रांतर्गत उपजिलाधिकारी बरहज सुनील कुमार सिंह,एन डी आर एफ, आपदा, विकास विभाग, राजस्व विभाग अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी व ग्रामवासी गण आदि उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *