भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गई पुण्य तिथि


देवरिया।(आरएनएस ) भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने औरा चौरी स्थित पार्टी कार्यालय पर भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कर नमन किया।इसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि “यह देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भूलेगा।

उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में देश का सर ऊंचा किया। बाकी संसद सदस्य हों, मंत्री हों, नेता हों, अटल जी ने प्रत्येक क्षेत्र में एक आदर्श को स्थापित किया। उनके जीवन के बारे में बहुत सी बातें कही जा सकती हैं, लेकिन इनमें किसी को दूसरे से कम नहीं बताया जा सकता। उनके भाषण की बड़ी चर्चा होती है. लेकिन कोई मनोवैज्ञानिक उनके भाषण का विश्लेषण करेंगे, तो पाएंगे कि उनके मौन में ज़्यादा शक्ति थी। भाषण के बीच जब वे मौन हो जाते थे, तो लाखों लोगों में भी आखिरी व्यक्ति को संदेश मिलता है।मैं उस विराट व्यक्तित्व के चरणों मे अपना श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि हमारी पीढ़ी के ओजस्वी वक्ता, अजातशत्रु, उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के वाहक, शब्द शिल्पी, प्रखर राष्ट्रवादी कवि, कुशल प्रशासक, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को नमन करता हूँ।विधायक जन्मेजय सिंह ने कहा कि बाल मन की सरलता, ऋषि चित्त की सहजता और लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप, अद्भुत शब्द शिल्पी,ओजस्वी वक्ता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर देवरिया विधानसभा के कार्यकर्ताओं और जनता की तरफ से कोटि-कोटि नमन करता हूँ।भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *