देवरिया, 16अगस्त।(आरएनएस ) विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व न्यायाधीश शिवेन्द्र मिश्रा ने राजकीय बाल सदन में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के पश्चात् नशामुक्ति के लिये संकल्प दिलाया।
श्री मिश्र ने कहा कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान को संचालित किया गया है। उन्होने कहा कि हम सभी को स्वयं को नशा से दूर रखनें तथा दूसरे को भी नशा से दूर रहने हेतु प्रेरित व जागरुक करने के लिये कार्य करना होगा। इस अवसर पर उन्होने बाल सदन में बच्चों को ध्वज, गुब्बारा, चाकलेट आदि प्रदान किया। इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, सी0पी0ओ0 जयप्रकाश तिवारी, अधीक्षक यशोदानन्द तिवारी, वन स्टाप सेन्टर मैनेजर, काउंसलर आदि उपस्थित रहे।