निमोनिया के कारण हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की पड़ी जरूरत, आजम खां की हालत नाजुक | Latest News Update

लखनऊ मेदांता अस्पताल के प्रवक्ता आलोक कुमार ने बताया कि 72 वर्ष के आजम खां की स्थिति पर चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी बनाए है। कोविड निमोनिया के कारण उन्हें हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ी है। वहीं, उनके पुत्र अब्दुल्ला खां की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है। सीतापुर जेल में तबीयत बिगड़ने पर रविवार देर रात उन्होंने मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर उन्हें सोमवार को आइसीयू में शिफ्ट किया गया। वायरस से संक्रमित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां की लखनऊ मेदांता अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है।

SP MP Azam Khan condition critical, oxygen level reduced due to pneumonia -  News Nation

मंगलवार शाम अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत को देखते हुए उन्हें कोविड आइसीयू में रखा गया है। इस बीच आजम खां के निधन की अफवाह भी शाम को तेजी से फैली। इस खबर को खारिज करते हुए मेदांता अस्पताल ने कहा कि उन्हें अभी आइसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

पीजीआइ में भर्ती होने से कर दिया था मना : 

जिले के अधिकारी सांसद आजम खां को लखनऊ संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराने को कह रहे थे, पर आजम खां ने जेल से बाहर अस्पताल में भर्ती होने को मना कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, आजम खां लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करा देने का अनुरोध कर रहे थे, जिस पर डीएम विशाल भारद्वाज ने आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की अनुमति दी।

14 महीने से सीतापुर जेल में बंद : 

रामपुर के सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला पिछले 14 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं। सीतापुर जिला कारागार प्रशासन के अनुसार 29 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन जांच की थी, जिसमें दोनों पॉजिटिव मिले। फिर इनका और इनके बेटे का सैंपल आरटी-पीसीआर जांच को भेजा गया। एक मई को आई रिपोर्ट में पिता-पुत्र कोरोना संक्रमित मिले है। अभी तक उनका जेल में इलाज चल रहा था, लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद रविवार को आजम खां को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। आजम के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला को भी मेदांता अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *