कनाडा के अलबर्ता में बाहर भीड़ इक_ा करने पर रोक


टोरंटो ,09 दिसंबर । कनाडा के अलबर्ता प्रांत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए

बाहर भीड़ इक_ा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रीमियर जैसन केने ने इसकी जानकारी दी।

केने ने बताया कि बाहर भीड़ इक_ा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री टाइलर शांद्रो ने कहा कि जो लोग अकेले रहते हैं

वे दो निकटतम लोगों के साथ बाहर निकल सकते हैं।


यह नियम चार सप्ताह तक जारी रहेगा और अलबर्ता के लोगों को क्रिस्मस भी अपने घर के लोगों के साथ और अकेले रह रहे लोग दो करीबी लोगों के साथ मना सकेंगे।

अलबर्ता में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1727 नए मामले सामने आए और अबतक यहां 72028 मामले सामने आ चुके हैं।

कनाडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 430000 पहुंच गयी है और 12800 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हुई है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *