महज 5.19 लाख में लॉन्च हुई Benelli TRK 502X एडवेंचर बाइक, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

भारत में Benelli ने अपनी एडवेंचर मोटरसाइकिल TRK 502X को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को 5,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। ग्राहकों के लिए ये मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी जिनमें रेड और प्योर ह्वाइट की कीमत 5,29,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है तो वहीं मटैलिक डार्क ग्रे बेस कलर ऑप्शन है जिसकी कीमत 5,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

Benelli TRK 502X Price in India, TRK 502X Mileage, Images, Specifications |  AutoPortal.com

आपको बता दें कि कंपनी ने बाइक की लॉन्चिंग के साथ यह घोषणा भी की है कि जिस कीमत में इन मोटरसाइकिल्स को लॉन्च किया गया है वो इसका इंट्रोडक्ट्री प्राइज है जिसे कभी भी बढ़ाया जा सकता है, ऐसे में ग्राहकों को आगे चलकर इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। अगर ग्राहक Benelli TRK 502X को बुक करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट चुकाना पड़ेगा। देश भर में मौजूद कंपनी की 41 अधिकृत बेनेली डीलरशिप में से किसी में भी इसकी बुकिंग की जा सकती है।  

Benelli TRK 502X 

आपको बता दें कि ये TRK रेंज की दूसरी मोटरसाइकिल है जिसे बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में 500 cc का पैरलल ट्विन इंजन लगाया गया है जो BS 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। ये इंजन 8500rpm पर 47.5PS की मैक्सिमम पावर और 6000rpm पर 46Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। ये इंजन 6-speed गियरबॉक्स से लैस है। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *