Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी अन्य राज्यों के बोर्ड को पछाड़कर सबसे पहले नतीजे घोषित करने की तैयारी जोरो-शोरो से कर रहा है। इसी क्रम में लेटेस्ट अपडेट BSEB इंटरमीडिएट परिणाम को लेकर आ रही है। संभावना जताई जा रही है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) जल्द ही 12वीं के नतीजे घोषित कर सकता है। वहीं, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह आज से ठीक तीन दिन बाद यानी कि 18 मार्च, 2023 को घोषित हो सकते हैं।इसके पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि बारहवीं परीक्षा के नतीजे बिहार बोर्ड 20 मार्च, 2023 से पहले कर सकता है। चूंकि फिलहाल बिहार बोर्ड ने रिजल्ट की तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है इसलिए छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट की सटीक डेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ही विजिट करें।

SMS से भी देख सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 एसएमएस के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR 12 ROLL-NUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेज दें। परिणाम कुछ समय में एसएमएस के माध्यम से भेज दिया जाएगा।बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के साथ-साथ जल्द ही मैट्रिक परीक्षा के नतीजे भी जारी करेगा। उम्मीद है कि दसवीं परीक्षा के नतीजों की घोषणा भी इस महीने के अंत तक कर दी जाए। हालांकि अभी 10वीं रिजल्ट के संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।