क्या संसद में घूमने जा सकता है कोई आम इंसान? कैसे बनता है विजिटर्स पास?

संसद की सुरक्षा में बुधवार दोपहर बेहद बड़ी चूक सामने आई. यहां लोक सभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से 2 युवक अचानक सदन में कूद पड़े. कूदते ही दोनों युवक आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया. ऐसे में वहां सदन में मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन लोगों ने जूते से कुछ निकालने का प्रयास किया. फिर वहां सदन के अंदर पीले रंग का धुंआ निकलता नजर है. पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. ये दोनों लोग विजिटर्स पास के जरिये लोकसभा की दर्शक दीर्घा में पहुंचे थे और फिर वहां मौका देखकर सदन के अंदर कूद पड़े. शुरुआती जांच के अनुसार, संदिग्धों ने जूते में रंग वाली

संसद पर वर्ष 2001 में हुए भीषण आतंकी हमले की आज बरसी भी है. ऐसे में सदन की सुरक्षा में हुई इस चूक ने उस घटना की यादें ताज़ा कर दी हैं.

संसद पर वर्ष 2001 में हुए भीषण आतंकी हमले की आज बरसी भी है. ऐसे में सदन की सुरक्षा में हुई इस चूक ने उस घटना की यादें ताज़ा कर दी हैं. कई लोग यह सवाल कर रहे कि किसी आम व्यक्ति इस तरह सदन में के अंदर तक कैसे पहुंच सकता है और उन्हें विजिटर्स पास कैसे मिलता है. तो आइए हम यहां बताते हैं कि संसद के लिए विजिटर्स पास बनवाने का क्या तरीका है…

आम लोग कैसे जा सकते हैं संसद?
संसद भवन के अंदर प्रवेश के लिए आपको एक विशेष विजिटर्स पास प्राप्त करना होगा. यह विजिटर पास संसद के दोनों सदनों यानी राज्यसभा और लोकसभा के लिए अलग-अलग जारी होता है और एक पास केवल एक ही सदन के लिए ही मान्य होता है. यहां लोकसभा के लिए हरा, तो वहीं राज्यसभा के लिए मैरून पास जारी किया जाता है. यहां ध्यान देने वाली एक बात और है कि अगर संसद का सत्र नहीं चल रहा है तो परिसर में प्रवेश का पास प्राप्त करना काफी आसान हो जाता है.

कौन जारी कर सकता है पास?
संसद का कोई भी गैजेटेड अधिकारी या सांसद एंट्री पास के लिए आपके नाम की सिफारिश कर सकते हैं. उनकी सिफारिश के बाद संसद के सुरक्षा प्रतिष्ठान यह पास जारी करते हैं.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *