LIVE Lok Sabha Security Breach | जूते से निकाले स्प्रे और धुआं-धुआं कर दिया संसद

Lok Sabha Security Breach Live Updates: देश के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले संसद भवन में बड़ी चूक का मामला सामना आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में प्रवेश कर गए। दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। संसद की कार्यवाही के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी एक बेंच से दूसरे बेंच पर रहे थे। भागते हुए एक शख्स ने जूते से स्पे निकाला, स्प्रे से पीला धुआं निकलने लगा। दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। 

Lok Sabha Security Breach Live: गृह मंत्री को आने तक सदन स्थगित कर दें: मल्लिकार्जुन खरगे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में सुरक्षा चूक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,”हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया सदन को स्थगित कर दें। गृह मंत्री को आने दें और अधिक जानकारी दें।” राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, “मुझे लगता है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है। हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन सब से ऊपर है। सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए। मुझे लगता है कि कांग्रेस इसका राजनीतिकरण कर रही है और यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है।”

Lok Sabha Security Breach Live: दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा संसद पहुंचे

संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा संसद पहुंचे। 

Lok Sabha Security Breach Live: विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे ओम बिरला

सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज शाम 4 बजे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Lok Sabha Security Breach Live: स्पीकर ने अगले आदेश तक पास बनाने पर लगाई रोक

संसद में सुरक्षा में चूक की जांच शुरू हो चुकी है। वहीं, स्पीकर ने अगले आदेश तक पास बनाने पर रोक लगा दी है। 

Lok Sabha Security Breach Live: संसद की सुरक्षा चूक पर अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल

 दोपहर दो बजे के बाद जब लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,”आज ही हमने अपने उन बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने संसद हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी और आज ही सदन के अंदर हमला हुआ क्या यह साबित करता है कि संसद की सुरक्षा में हम विफल रहे।”

अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया कि संसद में उच्च स्तर की सुरक्षा कैसे बनाए रखें? सभी सांसदों ने निडर होकर दो लोगों को पकड़ लिया लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि जब यह सब हुआ तो सुरक्षा अधिकारी कहां थे?

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *