CM अरविंद केजरीवाल ने बैठक में उठाया विधायकों को धमकाने का मामला, बोले पार्टी तोड़ने की कोशिश | Latest News Update

नई दिल्ली | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक चल रही है। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के धमकाने का मामला उठाते हुए कहा कि पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय आदि हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। केजरीवाल ने कहा कि विधायकों ने उन्हें बताया कि उनको धमकाया जा रहा है। सीबीआई और ईडी का भय दिखाकर पार्टी छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।  

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का आरोप है कि कई आप विधायकों से भाजपा नेताओं ने संपर्क किया है। उन्होंने पार्टी बदलने के लिए मोटी रकम की पेशकश की गई है। दरअसल कई आप नेताओं के भाजपा नेताओं से अच्छे रिश्तें है। आरोप है कि पार्टी छोड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये और अगर वह अपने साथ अन्य विधायकों को लेकर आते हैं तो 25 करोड़ रुपया दिया जाएगा। 

बृहस्पतिवार को विधायकों की एक अहम बैठक

वहीं, AAP आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि भाजपा दिल्ली में तख्तापलट की साजिश रच रही है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी विधायकों को बृहस्पतिवार को 11 बजे तलब किया है। पार्टी ने कहा है कि दिल्‍ली सरकार को भाजपा गिराने का प्रयास कर रही है।बता दें, आबकारी नीति को लेकर दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास और अन्‍य ठिकानों पर छापेमारी के बाद भाजपा और ‘आप’ के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है।वहीं, मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर भी चर्चा की।

दरअसल, राजधानी में अब महिलाएं भी बसें चलाती नजर आएंगी।  दिल्ली परिवहन निगम में पहले बैच की 11 महिला चालकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया है। इसी सप्ताह डीटीसी के विभिन्न डिपो में इनकी तैनाती कर दी जाएगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा, दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टीमाडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआइएमटीएस) के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र सौंपा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *