CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, सोमवार से सीएम आवास पर शुरू होगा जनता दरबार | Latest News Update

प्रदेश के लोगों को उनकी समस्या से तत्काल निजात दिलाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार से लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार फिर शुरू कर रहे हैं। वह अपने आवास पर जनता की समस्या सुनने के साथ ही तत्काल निराकरण के लिए निर्देश भी देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से प्रात: नौ बजे से लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा उनके समाधान के लिए सम्बन्धित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास, पांच कालिदास मार्ग पर 12 जुलाई से जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से मिलेंगे। जनता दर्शन कार्यक्रम के आयोजन को कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित किया गया था। प्रदेश में संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के के कारण मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को पुन: प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। वह एक घंटा तक जनता की समस्या सुनेंगे।

Yogi Adityanath Gorakhpur News In Hindi: Cm Yogi Latest Photos In Holi  Celebration At Gorakhpur - Holi 2020: रंग में सराबोर सीएम योगी की नहीं देखी  होगी ऐसी तस्वीर, देखकर भी नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी भी जब गोरखपुर के दौरे पर जाते हैं तो वह हर रोज वहां पर जनता दरबार में लोगों का समस्या सुनकर समस्या के निराकरण का भी निर्देश देते हैं।  

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दोनों स्ट्रेन के कारण प्रदेश में लम्बे समय तक लॉकडाउन के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने में सफल सीएम योगी आदित्यनाथ अब जनता को बड़ी राहत दे रहे हैं। जिलों में समस्या का निराकरण न होने के कारण लखनऊ आने वालें की समस्या अब सीएम योगी आदित्यनाथ सुनेंगे। अभी तक फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के कारण स्थगित होने वाला मुख्यमंत्री का जनता दरबार कल से फिर शुरू होगा। लखनऊ में सुबह नौ से दस बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर अब जनता का समस्या को सुनेंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *