शहाबुद्दीन के निधन पर CM नीतीश और लालू ने जताया शोक | LATEST NEWS

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन का शनिवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने दिल्‍ली के पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। शहाबुद्दीन के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर गहरी शोक संवेदना जाहिर की है। नीतीश ने कहा कि शहाबुद्दीन से लंबे समय तक सिवान से सांसद व विधायक रहे। कोरोना से उनका निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और स्वजनों को इस दुख की घड़ी को सहने करने की शक्ति दे। वहीं राजद विधायक तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद काफी खबर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें। परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।

Yuva Sai Sagar | kumar - Part 5

राजद के संस्थापक सदस्यों में थे शहाबुद्दीनः राजद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, राजयसभा सांसद मीसा भारती ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के असामयिक निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है। कहा कि उनके निधन से पूरा राजद परिवार शोकाकुल एवं मर्माहत है। शहाबुद्दीन राजद के संस्थापक सदस्यों में थे। उनकी गहरी पैठ सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी, अवध बिहारी चौधरी, शिवचंद्र राम, राजद के प्रधान महा सचिव एवं पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, विधायक अख्तर इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक डॉक्टर दाऊद अली सहित अनेकों राजद विधायकों ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *