कांग्रेस में फिर तूफान, हरीश रावत पर पैसे लेकर टिकट बांटने का लगा आरोप | Latest News Update | Soochana Sansar

कांग्रेस में फिर तूफान, हरीश रावत पर पैसे लेकर टिकट बांटने का लगा आरोप | Latest News Update

देहरादून (आरएनएस) । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद प्रदेश कांग्रेस के भीतर तूफान खड़ा हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दूसरे पर हार ठीकरा फोड़ रहे हैं, तो वहीं कई नेताओं के बगावती तेवर भी खुलकर सामने आ रहे हैं।   पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप लगने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुझे निष्कासित करे। उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप गंभीर हैं। हरीश रावत ने कहा कि उनके समर्थक की ओर से जब ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं तो फिर मसला और भी गंभीर हो जाता है। रावत ने कहा कि पार्टी इन आरोपों के एवज में उन्हें निष्कासित कर सकती है।

Uttarakhand: Former CM Harish Rawat opened the secret! Congress ticket  distribution formula came to the fore for the assembly elections


हरीश रावत ने रणजीत रावत के आरोपों पर ट्वीट कर कहा कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे। होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *