गर्लफ्रेंड की शादी रोकने को युवक ने लगाई CM नीतीश से गुहार | Bihar Latest News

कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) की गति रोक उसकी चेन तोड़ने के लिए बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। लॉकडाउन का विस्‍तार कर 25 मई तक इसके दूसरे चरण (Lockdown- 2) को लागू कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसे लेकर ट्वीट किया, जिसपर प्‍यार में पागल बिहार के एक युवक ने उनसे हैरान करने वाली मांग की है। उसने लॉकडाउन के दौरान शादियों पर रोक (Ban on Wedding During Lockdown) लगाने की मांग की है, ताकि आगामी 19 मई को होने जा रही उसकी गर्लफ्रेंड की शादी (Marriage of Girlfriend) रुक जाए।

Nitish Kumar launches campaign to end dowry, child marriage - Oneindia News

टि्वटर पर छा गई है युवक की मांग

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार युवक की बात मानें या नहीं, गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की उसकी मांग ट्विटर पर छा गई है। सैकड़ों लोगों ने उसके ट्वीट को लाइक किया है। कई लोगों ने युवक के समर्थन में मुख्‍यमंत्री से मदद की मांग रखी है। कुछ यूजर्स ने युवक से पूछा है कि शादी रुक जाए तो क्‍या वह लॉकडाउन के बाद गर्लफ्रेंड से शादी कर लेगा? बहरहाल, लॉकडाउन में शादी पर रोक का युवक का ट्वीट चर्चा में है।

विदित हो कि बीते गुरुवार को बिहार सरकार ने बैठक कर 15 मई तक लागू लॉकडाउन का विस्तार करने का फैसला किया। इसके बाद लॉकडाउन को 16 मई से 25 मई तक विस्‍तारित कर दिया गया। लॉकडाउन के इस दूसरे चरण में प्रावधान और कड़े किए गए हैं। इसके तहत शादी में केवल 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के विस्‍तार की जानकारी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी। उनके ट्वीट पर एक यूजर पंकज कुमार गुप्ता ने शादियों पर ही रोक लगाने की मांग रखी है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *